Search
Close this search box.

प्रयागराज में पहली बार एक साथ जुटे देश भर के पदाधिकारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संभाली कमान

Share:

IMA (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के राष्ट्रीय अधिवेशन का साक्षी संगमनगरी प्रयागराज भी बना। यह पहला मौका था जब IMA का राष्ट्रीय अधिवेशन यूपी में प्रयागराज में हुआ। 26 से शुरू हुआ यह अधिवेशन 28 दिसंबर तक चला। इसमें एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल ने जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी सभाली तो वहीं इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर मंथन हुआ। सामाजिक सरोकार से जुड़े कई अहम निर्णय भी लिए गए हैं। कुछ उत्कृष्ट कार्य कर रहे डॉक्टरों को इस मंच पर सम्मानित होने का भी अवसर मिला। टीबी, कैंसर, कोरोना जैसी भयावह बीमारियों के इलाज पर भी डॉक्टरों ने आपस में विचार विमर्श किया।

देश भर में लागू हो सकता प्रयागराज का फार्मूला

प्रयागराज में एएमए की ओर से “आओ गांव चलें” अभियान को पूरे देश में लागू करने की भी सहमति बनी। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुबोध जैन ने आइएमए के सभी ब्रांचों से आए पदाधिकारियों को इस अभियान के बारे में बताया। बताया कि इस अभियान के तह एएमए के डाक्टर गांवों में जाते हैं और मरीजों का निश्शुल्क इलाज करते हैं।

इस पर आइएमए के पदाधिकारियों ने सहमति जताई है। सभी शहरों में प्रयागराज का यह फार्मूला लागू होने से आमजन को भी राहत मिलेगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news