Search
Close this search box.

भाजपा सांसद का दावा- दो-तीन दिन में अस्पताल से छुट्‌टी मिल सकती है, मोदी ने अहमदाबाद पहुंचकर हालचाल लिए

Share:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा की तबीयत खराब है। मंगलवार देर रात सांस लेने में तकलीफ होने के बाद हीराबा को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। उनकी सेहत की जानकारी लेने बुधवार को PM मोदी अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे थे।

भाजपा के राज्यसभा सांसद जुगलजी ठाकोर ने बताया कि प्रधानमंत्री मां हीराबा की तबीयत को लेकर चिंतित थे, लेकिन डॉक्टरों से बातचीत के बाद वे सीधे दिल्ली के लिए निकल गए। ठाकोर ने दावा किया कि हीराबा को अगले दो-तीन दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है। अस्पताल ने बुधवार दोपहर को हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि हीराबा की तबीयत स्थिर है।

हीराबा ने जून में ही अपना 99वां जन्मदिन मनाया है। प्रधानमंत्री मोदी भी उस समय उनसे मिलने आए थे।

PM मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी भी अहमदाबाद रवाना
मां की तबीयत की जानकारी मिलते ही PM मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी और उनके परिवार के सदस्य भी बुधवार को अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। मंगलवार को कर्नाटक के मैसुरु में कार दुर्घटना में घायल होने के बाद सभी को मैसुरु के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

राहुल-प्रियंका ने की हीराबा के जल्द ठीक होने की कामना
इधर, राहुल गांधी ने भी हीराबा के जल्द ठीक होने की कामना की है। राहुल ने लिखा- एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर लिखा- मुश्किल घड़ी में PM मोदी के साथ। PM मोदी की माता जल्द स्वस्थ हों।

बुधवार शाम करीब 4 बजे प्रधानमंत्री मोदी अपने काफिले के साथ अस्पताल पहुंचे।

हीराबा के लिए देशभर में प्रार्थना
नरेंद्र मोदी के गृहनगर वडनगर के हाटकेश्वर मंदिर में हीराबा के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की गई। हीराबा के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा से रुद्राभिषेक भी किया गया। इसके अलावा वाराणसी में भी हीराबा के जल्द ठीक होने के लिए पूजा-अर्चना की गई।

2016 में भी बिगड़ी थी हीराबा की तबीयत
इससे पहले 2016 में भी हीराबा की तबीयत बिगड़ी थी। तब उन्हें एक सामान्य नागरिक की तरह 108 एंबुलेंस के जरिए गांधीनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इतना ही नहीं सामान्य मरीजों की तरह ही हीराबा का अस्पताल के जनरल वार्ड में इलाज किया गया था।

मां हीराबा और बेटे नरेंद्र की बॉन्डिंग नीचे तस्वीरों में देखें…

4 दिसंबर को हीराबेन से मिले थे मोदी, आशीर्वाद लिया
PM मोदी गुजरात चुनाव के मतदान के दौरान 4 दिसंबर को गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मिले थे। इस दौरान उन्होंने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था और उनके साथ बैठकर चाय पी थी।

मोदी और हीराबा की यह फोटो 4 दिसंबर की है। मोदी गुजरात चुनाव के दौरान मतदान करने के लिए गांधीनगर गए थे। तब उन्होंने मां से मुलाकात की थी।
मोदी ने 4 दिसंबर को मुलाकात के दौरान मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था। उनके साथ बैठकर चाय पी थी।
मोदी अपनी मां से 18 जून को उनके 100वें जन्मदिन पर मिले थे। तब उन्होंने पैर धोकर आशीर्वाद लिया। साथ ही चरण जल अपने आंखों से लगाया था।
यह फोटो 11 मार्च की है। तब पीएम ने मां के साथ खिचड़ी खाई थी।

मोदी इस साल 11 और 12 मार्च को दो दिनों के गुजरात दौरे पर थे। तब 11 मार्च को रात नौ बजे मां हीराबा से मिलने गांधीनगर पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने उनके साथ खिचड़ी खाई थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news