Search
Close this search box.

अमेरिका से भी बेहतर रहा यूपी का कोविड प्रबंधन: मार्क्स सुजमै

Share:

मुख्यमंत्री से बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएलजीएफ) के प्रतिनिधियों की भेंट

-मुख्यमंत्री ने कई क्षेत्रों में सहयोग के लिए किया धन्यवाद

मुख्यमंत्री आवास पर बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएलजीएफ) के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ स्वास्थ्य, पोषण और कृषि के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को और बढ़ाने पर चर्चा की। गेट्स फाउंडेशन के सीईओ मार्क्स सुजमैन ने योगी सरकार के कोविड प्रबंधन को अमेरिका से भी बेहतर बताया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएलजीएफ) का सराहनीय योगदान रहा है। उप्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और प्रभावी बनाने में बीएलजीएफ का सदैव सहयोग मिलता है। हाल के वर्षों में कृषि क्षेत्र में भी बीएलजीएफ की ओर से टेक्निकल सपोर्ट मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि एनएफएचएस-5 के नतीजे बताते हैं कि स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। कई मानकों पर तो हमारा प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। इस कार्य में भी हमें बीएलजीएफ का सहयोग मिला है।

कोविड के दौरान उप्र में फाउंडेशन का सहयोग मिला है। टेस्टिंग किट उपलब्ध कराना हो, या नोएडा, गोंडा और प्रयागराज में डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल तैयार करना हो, हर समय बीएलजीएफ का रचनात्मक सहयोग मिला है। हम इसके लिए फाउंडेशन के प्रति आभारी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने हाल के वर्षों में स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। 40 साल से मासूम बच्चों के असमय काल कवलित होने का कारण बनी रही इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी से मृत्यु को 95 प्रतिशत तक नियंत्रित कर लिया गया है।

यागी ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में अभी बहुत कुछ किया जाना शेष है। हम एक जिला एक उत्पाद योजना की तर्ज पर एक जिला एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर रहे हैं। इससे चिकित्सकों की उपलब्धता तो पर्याप्त हो जाएगी, लेकिन हमारे पास दक्ष नर्सिंग, पैरामेडिक्स की उपलब्धता बड़ी चुनौती है। योग्य और कुशल प्रोफेशनल नर्सिंग स्टाफ पैरामेडिक्स तैयार करने के लिए फाउंडेशन हमें सहयोग कर सकता है। इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़ाया जाना चाहिए।

हमारे कृषि विश्वविद्यालय क्षमता साधन संपन्न हैं। कृषि विज्ञान केंद्रों की स्थापना की गई है। किसानों को तकनीक से जोड़ने, प्रशिक्षित करने तथा कृषि क्षेत्र में विभिन्न शोध कार्यों, नवाचारों के लिए बीएलजीएफ के वैश्विक अनुभव हमारे लिए उपयोगी होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंसेफेलाइटिस सहित विभिन्न जल जनित बीमारियों, कोविड प्रबंधन सहित लोक स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमें यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन और पाथ जैसी वैश्विक संस्थाओं से अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ है। परस्पर सहयोग से आगे भी ऐसे प्रयास किये जाते रहेंगे।

स्वयं सहायता समूह को और मजबूत बनाने में बीएलजीएफ राज्य सरकार का सहयोग कर सकता है। बीएलजीएफ के वैश्विक व्यवहारिक अनुभव और तकनीकी ज्ञान हमें स्वयं सहायता समूहों को और प्रभावी बनाने में उपयोगी सिद्ध होगा।

सीईओ ने की उप्र सरकार की सराहना

बीएलजीएफ के सीईओ मार्क्स सुजमैन ने कहा कि वह बहुत सारे देशों में काम करते हैं। सभी देशों के कोविड प्रबंधन को देखा है। यह कहना उचित होगा कि भारत खासकर उत्तर प्रदेश का कोविड प्रबंधन अमेरिका के कोविड मैनेजमेंट से कहीं बेहतर रहा। यूपी की सघन जनसंख्या घनत्व और विविध सामाजिक चुनौतियों का सामना यहां के नेतृत्व ने जिस प्रकार किया वह अत्यन्त सराहनीय है। प्रतिनिधमण्डल में बीएलजीएफ के सीईओ मार्क्स सुजमैन के अलावा कंट्री डायरेक्टर सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news