Search
Close this search box.

पूर्व मध्य रेलवे ने लिया फैसला, अब से ट्रेनों के अधिकतम स्पीड 60 की गई

Share:

घने कोहरे को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने एक अहम फैसला लिया। रेलवे ने कुल 26 ट्रेनों को रद्द कर दिया। साथ ही ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 60 कर दी गई है। वहीं फॉग से निपटने के लिए पुरानी विधि डेटोनेटर ब्लास्ट के साथ आधुनिक विधि में सभी ट्रेनों में फॉक्स सिग्नल सिस्टम लगाया गया है।

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर ने सर्दी के मौषम को देखते हुए रेल की और से कई महत्वपूर्ण फैसला लिया। जिसके तहत पूमरे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय, दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर और धन्यवाद सबडिवीजन को दिशा निर्देश दिया गया।जिसके तहत ट्रेनों के परिचालन की अधिकतम स्पीड सीमा 60 निर्धारित की गई है। जिसमें ज्यादा फॉग होने पर लोको पायलट स्पीड सीमा को अपने हिसाब से कम कर सकते हैं। इसके अलावा 26 ट्रेनों को रद्द किया गया है। साथ ही कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव भी किया गया है।

हालांकि रेलवे ने घने कोहरे से निपटने के लिए पुरानी और नई दोनों तकनीक का इस्तेमाल किया है।नई तकनीक के तहत जीपीएस सिस्टम से काम करने वाला फॉग सेफ्टी डिवाइस सभी ट्रेनों के इंजन में लगाया गया है।साथ ही पुरानी पद्धति से फॉग डेटोनेटर की व्यवस्था भी की गई है।

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोनल ऑफिस से सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घने कोहरे को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोनल ऑफिस से सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घने कोहरे को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोनल ऑफिस से सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घने कोहरे को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। ट्रेन के परिचालन में भी परिवर्तन किया गया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों में आंशिक परिवर्तन की गई है। जबकि ट्रेन सुचारू रूप से चले इसके लिए फॉग सिगनल सिस्टम सभी ट्रेनों में लगाया गया है। जिससे पता चल जाएगा सिग्नल ट्रेन से कितनी दूरी पर है। इसके अलावा रेल की पटरियों पर डेटोनेटर बेस्ट ब्लास्ट डिवाइस लगाया गया है। ट्रेन का अगला पहिया के संपर्क में आते ही वह ब्लास्ट करेगा। और इससे भी सिग्नल की जानकारी मिल जाएगी जिससे यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से घने कोहरे में भी चलाया जा सकता है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news