Search
Close this search box.

महाराष्ट्र में BJP विधायक जयकुमार गोरे की गाड़ी खाई में गिरी, 4 लोग घायल; विधायक की पसली टूटी

Share:

महाराष्ट्र में शनिवार की सुबह 3 बजे भाजपा विधायक जयकुमार गोरे की गाड़ी 30 फीट खाई में गिरी। हादसा फलटण इलाके के श्मशान घाट के पास हुआ। इसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विधायक गोरे की पसली टूट गई है। उन्हें पुणे के रूबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीजेपी विधायक पुणे से अपने गांव दहीवाड़ी जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ। पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि सुबह के समय ड्राइवर की आंख झपक गई हो। इसी वजह से कार का नियंत्रण नहीं रहा और वह खाई में गिर गई।

तमिलनाडु के थेनी जिले में श्रद्धालुओं को ले जा रही एक कार 40 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। इससे आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। अंदीपट्टी के पास संमुगसुंदरपुरम गांव के रहने वाले अयप्पा भक्त सबरीमाला के दर्शन करने के बाद घर जा रहे थे, तभी शुक्रवार देर रात कुमुली पर्वत मार्ग पर ईराइचलपालम के करीब उनकी कार 50 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई।

बांदीपोरा से लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार, कश्मीर पुलिस ने चाइनीज पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद किया

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में पुलिस और सीआरपीएफ ने लश्कर के दो आतंकवादियों को पकड़ा। इनके नाम इमाद अमीन चोपन और ताहिर अह भट हैं। पुलिस ने दोनों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया। ये दोनों तब पकड़े गए जब वे बांदीपोरा से श्रीनगर जा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से मैगजीन और राउंड के साथ एक चीनी पिस्तौल, एक चीनी ग्रेनेड और डेटोनेटर बरामद किए हैं।

उत्तरप्रदेश के CM बोले- जश्न हो लेकिन धर्मांतरण न हो पाए

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर लखनऊ में टीम-9 के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी धर्मगुरुओं से संवाद कायम रखते हुए क्रिसमस के शांतिपूर्ण आयोजन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि जश्न की आड़ में कोई धर्मांतरण नहीं हो।

भारतवंशी रिचर्ड वर्मा बाइडेन की टीम में

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतवंशी रिचर्ड आर वर्मा को अमेरिकी विदेश विभाग में टॉप डिप्लोमैट पोस्ट के लिए नाॅमिनेट किया। व्हाइट हाउस के मुताबिक बाइडेन ने वर्मा को प्रबंधन और संसाधन राज्य का डिप्टी सेक्रेटरी बनाने की घोषणा की। वर्मा मास्टरकार्ड में मुख्य कानूनी अधिकारी और ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी हेड हैं। वह ओबामा गवर्नमेंट के दौरान भारत में अमेरिका के राजदूत और विधायी मामलों के राज्य के सहायक सचिव थे।

सिक्किम के जेमा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि आज

सिक्किम के जेमा में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले जवानों का पुष्पांजलि समारोह आज पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में होगा। शहीदों को दोपहर 12.30 से 2 बजे के बीच श्रद्धांजलि दी जाएगी। जेमा में शुक्रवार को आर्मी का एक ट्रक खाई में गिर गया था, जिसमे 16 जवानों की मौत हो गई थी।

टिकट डाउनग्रेड करने पर देना होगा मुआवजा

डीजीसीए ने कहा है कि एयरलाइंस कंपनी को उन यात्रियों को मुआवजा देना होगा जिनके टिकट उनकी मर्जी के बिना डाउनग्रेड किए जाएंगे। टिकट डाउनग्रेड करने की बढ़ती शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया है। इसके अलावा बोर्डिंग से इनकार करने, उड़ान रद्द होने जैसी शिकायतें भी इसमें शामिल हाेंगी।

कीर्ति आजाद ने पीएम के पहनावे पर की टिप्पणी के लिए मांगी माफी

तृणमूल कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहनावे पर की टिप्पणी के लिए माफी मांगी। पूर्व लोकसभा सांसद ने एक ट्वीट में कहा- “मेरे ट्वीट को गलत समझा गया। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं। मैं उनसे माफी मांगता हूं। मुझे हमारी विविध संस्कृतियों पर गर्व है। अनजाने में की गई टिप्पणी से पहुंचने वाली चोट के लिए खेद है।”

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news