Search
Close this search box.

45 वर्ष पहले थाना में लगाई गई थी गांधी की मूर्ति, आज धूल फांक रही

Share:

अरवल सदर थाना में 75 के दशक में स्थापित की गई महात्मा गांधी की की मूर्ति अब दिखाई नहीं दे रही है। थाने से बापू की मूर्ति को गायब कर दिया गया है। बापू अब थाने से कबाड़ खाने में पहुंच गए हैं। थाने से बापू की मूर्ति हटाए जाने के बाद जमकर सियासी बवाल मची हुई है अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोगों के द्वारा निंदा की जा रही है समाजसेवियों के द्वारा मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक से पत्र के माध्यम से शिकायत की गई हैं।

एक समय में आजादी के मतवालों ने देश आजाद होने के बाद अरवल थाने में बापू की मूर्ति स्थापित करवाई थी जिसका उद्घाटन मगध कमिश्नरी के कमिश्नर के द्वारा किया गया था।तब से प्रतिवर्ष बापू के जन्मदिन पर थाना अध्यक्ष एवं अन्य लोग प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते थे। आज जहां बापू की प्रतिमा की जगह अब थाना की गाड़ी पार्क होती है। 45 वर्ष पूर्व थाने में बापू की प्रतिमा लगाई गई थी

1942 में शुरू हुई है भारत छोड़ो आंदोलन में 8 अगस्त 1942 को स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अरवल थाना को लूट लिया था। और देश में पहली बार किसी भी थाना परिसर में तिरंगा फहराया गया था। उस समय झोपड़ी में थाना चलता था और लालटेन की रोशनी में चौकीदार पहरेदारी करता था। आज भी अरवल थाने का इतिहास बिहार स्टेट बुक किताब अतीत के भारत में पेज नंबर 205 पर अंकित है। इसमें अरवल थाना लूटने में एक क्रांतिकारी छात्र राम कृत सिंह भी अंग्रेज के गोली से शहीद हुए थे।

सामाजिक कार्यकर्ता सुएब आलम ने कहा कि बापू के साथ बापू के चाहने वाले लोगों के साथ यह बड़ी ज्यादती हुई है। देश गांधी के विचारों को अमल करती है और उसे अपना राष्ट्रपिता मानती है थाना परिसर में लगी गांधी मूर्ति से छेड़छाड़ करना राष्ट्रद्रोह का मामला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और पुलिस निदेशक को पत्र के माध्यम से इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

वही अरुण भारती ने कहा कि इस तरह के कुकृत्य करने वाले पदाधिकारियों पर देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए।उन्होंने कहा कि मूर्ति हटाना निंदनीय कार्य है इसको हम घोर निंदा करते हैं। अगर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news