Search
Close this search box.

NIA की चार्जशीट पेश, आतंकी घटना माना; 11 आरोपियों ने इस मकसद से की वारदात

Share:

उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड में पाकिस्तान कनेक्शन की आशंका सही साबित हुई है। हत्याकांड के 177 दिन बाद गुरुवार को NIA ने स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। इस पूरे मामले को आतंकी मॉड्यूल माना गया है। बताया गया है कि देशभर में डर फैलाने के लिए हत्या की गई। इसीलिए वीडियो भी बनाया गया। मुख्य आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें दो पाकिस्तानी भी शामिल हैं।

NIA ने अपनी इन्वेस्टिगेशन के बाद कराची में रहने वाले दो आरोपियों को जोड़ा है। हालांकि, अब तक ये क्लियर नहीं हो पाया है कि पाकिस्तान के दोनों आरोपियों का इस मर्डर क्या और कैसा रोल रहा है? ये दोनों युवक कई ग्रुप के एडमिन होने के साथ भड़काऊ मैसेज भेजते थे। इन्हीं ग्रुपों में ये सभी आरोपी जुडे़ हुए थे। दोनो फिलहाल NIA की पकड़ से दूर हैं।

NIA मामलों की स्पेशल कोर्ट के जज के अवकाश पर होने के चलते न्यायालय ने ऑफिस रिपोर्ट के लिए 3 जनवरी 2023 की तारीख तय की गई है। सभी आरोपियों की कोर्ट में पेशी भी नहीं हो पाई है। 3 जनवरी को ही चालान पर भी सुनवाई होगी।

28 जून को कन्हैयालाल साहू की दुकान में घुसकर रियाज और गौस ने हत्या कर दी थी। कन्हैया की मालदास स्ट्रीट में भूतमहल गली में सुप्रीम टेलर्स नाम से शॉप थी।
28 जून को कन्हैयालाल साहू की दुकान में घुसकर रियाज और गौस ने हत्या कर दी थी। कन्हैया की मालदास स्ट्रीट में भूतमहल गली में सुप्रीम टेलर्स नाम से शॉप थी।

कन्हैयालाल हत्याकांड में रियाज और गौस समेत 11 आरोपी

जयपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश चार्जशीट में NIA टीम ने 11 लोगों को आरोपी बनाया है। चार्जशीट में साफ लिखा गया है कि- आरोपियों ने एक आतंकी मॉड्यूल के रूप में काम कर बदला लेने की साजिश रची थी। आरोपी कट्टरपंथी थे और भारत समेत दुनिया भर में आने वाले आपत्तिजनक ऑडियो/वीडियो/ मैसेज से प्रेरित थे। दोनों आरोपियों ने पूरे देश में खौफनाक तरीके से अंजाम देने के लिए चाकूओं और हथियारों की व्यवस्था की थी।

आरोपियों के मन में कन्हैयालाल की फेसबुक पोस्ट को लेकर आक्रोश था। कट‌्टरपंथी होने के चलते पूरे भारत में आतंक फैलाने के मकसद से आरोपियों ने हत्या का वीडियो बनाया और उसे वायरल किया। उन्होंने भारत के लोगों के बीच इस्लाम के प्रति लिखने पर डरने और आतंक फैलाने के इरादे से एक और धमकी भरा वीडियो भी शूट किया था।

हमले के बाद दोनों आरोपियों ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली और उसका वीडियो वायरल किया था।
हमले के बाद दोनों आरोपियों ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली और उसका वीडियो वायरल किया था।

NIA को ट्रांसफर हुआ था केस

दरअसल, इस केस में सबसे पहले 29 जून को उदयपुर के धानमंडी थाने में FIR दर्ज की गई थी। इसके बाद उसी दिन NIA ने इस केस को री-रजिस्टर्ड कर अपनी जांच शुरू की। चार्जशीट से सामने आया है कि आरोपियों एक आतंकी गिरोह-मॉड्यूल के रूप में काम कर बदला लेने की साजिश रची थी।

आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 120बी, 449, 302, 307, 324, 153(ए), 153(बी), 295(ए), यूए(पी) अधिनियम की धारा 16, 18 और 20 और धारा के तहत चार्जशीट में दर्ज की गई है। यही नहीं आर्म्स एक्ट के 4/25(1बी) की धारा भी लगाई गई है।

ये था मामला

बता दें कि 28 जून को दोपहर में मालदास स्ट्रीट इलाके में भूतमहल गली में दुकान में कन्हैयालाल साहू की रियाज और गौस मोहम्मद ने धारदार हथियार से गर्दन काट दी थी। उस दौरान कन्हैयालाल के एक साथी टेलर (कारीगर) पर जानलेवा हमला किया था। कन्हैया ने फेसबुक पर नुपूर शर्मा के समर्थन में रि-पोस्ट किया था। उसके बाद उसे धमकियां मिल रही थी। कन्हैया की सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान थी, जहां उसके साथ ईश्चरलाल गौड़ और राजकुमार शर्मा भी काम करते थे। फिलहाल इस केस से जुडे़ 9 आरोपी अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में रखा गया हैं। सभी को अलग-अलग बैरक में रखा गया है।

हत्याकांड के बाद आरोपियों को उदयपुर कोर्ट में पेश करने में भी पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। लोगों ने दोनों को फांसी देने की मांग कहते हुए बस पर भी पथराव की कोशिश की थी।
हत्याकांड के बाद आरोपियों को उदयपुर कोर्ट में पेश करने में भी पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। लोगों ने दोनों को फांसी देने की मांग कहते हुए बस पर भी पथराव की कोशिश की थी।

इन-इन को बनाया आरोपी…
1. मोहम्मद रियाज अटारी पुत्र अब्दुल जब्बार (किशनपोल, उदयपुर)
2. मोहम्मद गौस पुत्र रफीक मोहम्मद (किशनपोल, उदयपुर)
3. मोहसिन खान पुत्र मुजफ्फर खान पठान (किशनपोल, उदयपुर)
4. आसिफ हुसैन पुत्र मो. हुसैन (विजय सिंह पथिक नगर, सवीना, उदयपुर)
5. मोहम्मद मोहसिन पुत्र मोहम्मद इस्लाम (विजय सिंह पथिक नगर, सवीना, उदयपुर)
6. वसीम अली पुत्र स्व. इमरान अली (किशनपोल, उदयपुर)
7. फरहाद मोहम्मद शेख पुत्र अजाज मोहम्मद (पटेल सर्कल, दीवान शाह कॉलोनी, उदयपुर)
8. मोहम्मद जावेद, पुत्र मोहम्मद मोहरम (खेराड़ीवाड़ा, उदयपुर)
9. मुस्लिम खान उर्फ रज़ा पुत्र स्व. शेर मोहम्मद (गांव-परसोला, धरियावाद, प्रतापगढ़, राजस्थान)

पाकिस्तान के ये दो आरोपी भी शामिल!
10. सलमान (कराची, पाकिस्तान)
11. अबू इब्राहिम (कराची पाकिस्तान)

रेकी करने से लेकर आरोपियों को भगाने तक के सभी 8 आरोपियों के बाद प्रतापगढ़ के पारसोला को एक आरोपी को पकड़ा गया।
रेकी करने से लेकर आरोपियों को भगाने तक के सभी 8 आरोपियों के बाद प्रतापगढ़ के पारसोला को एक आरोपी को पकड़ा गया।

कन्हैयालाल का गला काटने वाला रियाज गिड़गिड़ा रहा:रोते हुए NIA से बोला- पत्नी से मिलना है, परिवार के बारे में बार-बार पूछ रहा

28 जून दिन में करीब 2 बजे थे… उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल पर बेरहमी से 30 से ज्यादा वार। उसी की दुकान में उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। इस हत्याकांड को अंजाम दिया रियाज और गौस मोहम्मद ने। दोनों ही हत्यारों ने कन्हैया को मारते वक्त उसके परिवार के बारे में नहीं सोचा। चाकुओं से वार कर गला काट दिया। अब वही बेरहम हत्यारा रियाज इन दिनों अपने परिवार से मिलने के लिए गिड़गिड़ा रहा है। जांच एजेंसियों के अधिकारियों से मिन्नतें कर रहा है

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news