Search
Close this search box.

मरने वालों में इंजीनियर, बिजनेसमैन; उज्जैन से दर्शन कर लौट रहे थे जयपुर

Share:

भीलवाड़ा- उदयपुर हाईवे पर कार आगे चल रहे ट्रेलर में घुस गई। हादसे में कार सवार जयपुर के कोटपूतली के 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में इंजीनियर और बिजनेसमैन शामिल है। कार सवार उज्जैन से लौट रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि कार में से दो लोग उछलकर बाहर गिर गए और गाड़ी का आगे का हिस्सा बुरी तरह बिखर गया। एक्सीडेंट अजमेर के भिनाय इलाके के बांदनवाड़ा में गुरुवार शाम 5 बजे हुआ।

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बोनेट और इंजन वाला हिस्सा बिखर गया।
हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बोनेट और इंजन वाला हिस्सा बिखर गया।

आगे चल रहे ट्रेलर में घुसी कार
बांदनवाड़ा चौकी प्रभारी गिरधारी सिंह ने बताया कि शाम 5 बजे बांदनवाड़ा हॉस्पिटल के सामने से ट्रेलर गुजर रहा था। कार ट्रेलर के पीछे ही थी। जैसे ही अचानक ट्रेलर ने ब्रेक लगाए स्पीड में आ रही कार ट्रेलर में घुस गई।

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। कार सवार चारों की मौत हो गई है। हादसे के बाद जाम लग गया था।

टक्कर के बाद कार में मौजूद बैलून भी खुले, लेकिन युवक बच नहीं पाए।
टक्कर के बाद कार में मौजूद बैलून भी खुले, लेकिन युवक बच नहीं पाए।

चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक सांगटेड़ा कोटपूतली जयपुर के रहने वाले हवासिंह, संदीप सिंह, शेर सिंह, सतवीर थे। कार में मिले कागज के हिसाब से माना जा रहा है कि ये लोग उज्जैन गए हुए थे और वापस अपने गांव लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे में कार के आगे वाला हिस्सा बिखर गया था।

चारों दोस्त घूमने के लिए गए थे। लौटते समय कार का एक्सीडेंट हो गया। यह फोटो उज्जैन में लिया गया था।
चारों दोस्त घूमने के लिए गए थे। लौटते समय कार का एक्सीडेंट हो गया। यह फोटो उज्जैन में लिया गया था।

सांगटेड़ा सरपंच सोनू चौधरी ने बताया कि मृतक चारों ही घूमने के लिए गए थे। मृतकों में सतवीर जाट इंजीनियर, जबकि संदीपसिंह चौधरी प्रॉपर्टी व्यवसायी थे। शेर सिंह गांव में ही खेती करता था और ​​​​​हवा सिंह सेना से रिटायर्ड था। संदीप और सतवीर के दो-दो बच्चे हैं। वहीं शेर सिंह की अभी तक शादी नहीं हुई थी।

हादसे के बाद युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। चारों जयपुर के कोटपूतली के रहने वाले हैं।
हादसे के बाद युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। चारों जयपुर के कोटपूतली के रहने वाले हैं।

टक्कर के बाद बाहर आकर गिरे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दो युवक सड़क पर आकर गिर गए थे। जबकि दाे कार में ही फंसे रहे। इस दौरान मौजूद लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news