जनपद में दो दिनों से पड़ रहे कोहरे ने ठंडी का एहसास करा दिया है। कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने जिले के समस्त विद्यालयों का समय अब 10 बजे से करने के आदेश दिए हैं।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से कोहरे ने दस्तक दे दी है। तेज हवा से गलन व सर्दी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इन सबको ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने जिले के समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट, सहायता, मान्यता प्राप्त, वित्तविहीन विद्यालयों के खुलने के समय 10 बजे करने का आदेश दी हैं। इसकी जानकारी उन्होंने देर रात ट्वीट कर दी है।
दुर्घटनाग्रस्त स्थलों को चिह्नित करने के निर्देश
कोहरे के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने रोड पर एनएच प्रभारी को सफेद पट्टी,जेबरा क्रासिंग पेंट, दुर्घटनाग्रस्त स्थलों को चिह्नित करते हुए रीफ्लैक्टर व आवश्यकता अनुसार पेड़ों पर रेडियम प्लेट लगाने के निर्देश दिए हैं।