उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मृत अधिवक्ता शिवशंकर दुबे के ग्राम लालऊ पहुंचे। पर्यटन मंत्री मृतक अधिवक्ता के परिजनों से भेंटकर सात्वना दी। कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार पूरी तरह से परिवार के साथ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस दोषी हत्यारे को शीघ्र ही गिरफ्तार करने के साथ उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई करेगी।
परिवार की मदद करने का किया प्रयास
सोमवार सुबह टहलते समय बदमाशों ने शिव शंकर दुबे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारे फरार हो गए। पर्यटन मंत्री मृतक अधिवक्ता के घर पहुंचे, उन्होंने आर्थिक सहायता राशि का चेक मृतक के परिजनों को प्रदान किया। परिवार के एक सदस्य को नौकरी प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि शासन एवं प्रशासन परिजनों के साथ है। परिवार की मदद करने का प्रयास कर रहा है। जल्द ही हत्यारोपी पकड़े जाएंगे।
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान रवि रंजन, एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा, मेयर नूतन राठौर, टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर, भाजपा जिलाध्यक्ष वृंदावनलाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, ब्लाक प्रमुख डा. लक्ष्मीनारायन यादव, रामनरेश कटारा, राजेंद्र बोहरे, सुनील टंडन, इंजीनियर अतुल प्रताप सिंह, मंगल सिंह राठौर आदि शामिल थे।