शाहजहांपुर में रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक रोडवेज विभाग की बसें अब सड़कों पर दोड़ती नही दिखेंगी। ठंड आते ही घने कोहरे की चादर की वजह यूपी के कई शहरों में सड़क हादसों में लोगों की जाने चली गईं। जिसको देखते हुए यूपी सरकार ने रात आठ से सुबह आठ बजे तक रोडवेज बसों को रोड पर लाने के लिए पावंदी लगा दी है। ऐसे में एआरएम ने आनन-फानन बस अड्डे पहुंचकर चालकों और परिचालकों को दिशा-निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि, कोई बस रोडवेज बस अड्डे से पावंदी वाले समय में बाहर नहीं जाएगी। इसकी निगरानी भी की जा रही है।
चालकों और परिचालकों से वार्ता कर दिशा निर्देश दिए
ठंड बढ़ते ही रात में घने कोहरे के कारण करीब का दिखने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। ऐसे में उन हादसों को रोकने के लिए यूपी सरकार ने अहम फैसला लिया है। शाहजहांपुर में रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक रोडवेज विभाग की बसें सड़क पर नही चलेंगी। इतना ही नहीं आदेश आते ही एआरएम आरएस पांडेय ने रोडवेज बस अड्डे पहुंचकर चालकों और परिचालकों से वार्ता कर दिशा निर्देश दिए हैं कि, दिन में बस चलाते समय अगर किसी तरह की कोई तकनीकी खराबी आती है, जैसे डिपर, हार्न, खिड़की, शीशा और सीटें या इसके अलावा कोई समस्या होती है तो, उसको फौरन रोडवेज वर्कशाप पर लाकर ठीक कराएं। उसके बाद ही बस को रोड पर लाएं।
किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं
रोडवेज एआरएम आरएस पांडेय ने बताया कि, चालकों और परिचालकों से वार्ता हो गई है। उनको दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। किसी तरह की लापरवाही नहीं होने दी जाएगी। रोडवेज बस अड्डे पर निगरानी भी की जा रही है कि, कोई गलती से भी बस को रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक रोडवेज बस अड्डे से बाहर न लेकर जाए।