Search
Close this search box.

नोएडा में बस रेलिंग तोड़कर गिरी; लखनऊ में दृश्यता 25 मीटर पहुंची

Share:

आगरा में स्कूल वैन-टैंकर में टक्कर, 6 बच्चे गंभीर:नोएडा में बस रेलिंग तोड़कर गिरी; लखनऊ में दृश्यता 25 मीटर

यह फोटो लखनऊ की है। यहां सुबह के वक्त दृश्यता 25 मीटर तक रह गई थी।

यूपी में घने कोहरे का कहर लगातार दूसरे दिन भी रहा। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बस रेलिंग तोड़कर 10 फीट नीचे गिर गई। हादसे में एक की मौत हो गई। 15 यात्री घायल हैं। आगरा में सुबह टैंकर ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी। हादसे में 6 बच्चे घायल हो गए। सभी की हालत गंभीर है। वहीं, लखनऊ में सुबह विजिबिलिटी 25 मीटर दर्ज की। कानपुर में भी हालात कुछ ऐसे ही रहे। कानपुर में कोहरे के कारण सोमवार को 4 फ्लाइट कैंसिल हुईं। लखनऊ में फ्लाइट को वाराणसी के लिए डायवर्ट करना पड़ा।चलिए, अब विस्तार से आपको शहरों में कोहरे से बिगड़ते हालात बताते हैं…

 

ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेस-वे पर बस पलट गई। हादसे के बाद घायलों को पुलिस ने रेस्क्यू किया। नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया।

ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेस-वे पर बस पलट गई। हादसे के बाद घायलों को पुलिस ने रेस्क्यू किया। नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया।

ग्रेटर नोएडा: एक्सप्रेस-वे पर रेलिंग तोड़कर बस गिरी, 1 की मौत

 

ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेस-वे पर झांसी से दिल्ली जा रही बस कोहरे के चलते रेलिंग तोड़कर 10 फीट नीचे चली गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 15 घायल हो गए। इसमें ड्राइवर की हालत नाजुक हैं। घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक बस में 60 यात्री सवार थे।

 

पुलिस ने बताया कि डबल डेकर प्राइवेट बस यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते दनकौर कोतवाली क्षेत्र से होकर जा रही थी। गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास बस के आगे एक ट्रक चल रहा था। कोहरे के कारण ड्राइवर को कुछ नजर नहीं आया। अचानक ट्रक नजर आया तो ड्राइवर ने बस में ब्रेक लगाए। इसके चलते, बस ने टर्न ले लिया और रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news