हमीरपुर में घने कोहरे ने जिले को लिया आगोश में:नेशनल हाइवे पर वाहनों की रफ्तार में लगी लगाम, सुबह की वाकिंग के लिए लोग नहीं निकले घरों से
हमीरपुर3 घंटे पहले
हमीरपुर में आज कोहरे ने नेशनल हाईवे सहित सभी सड़कों और पूरे ज़िले को अपनी आगोश में लिया हुआ है। विजिबिलिटी लो होने की वजह से वाहनों की रफ्तार थम गई है। साथ ही ठंड बढ़ जाने की वजह से लोग भी घरों से कम ही निकले हैं।
वाहनों की रफ्तार में लगी लगाम
हमीरपुर में देर रात से ही कोहरे ने पूरे ज़िले को अपनी आगोश में लिया हुआ है। साथ ही गलन भरी ठंड ने भी ज़िले में दस्तक दे दी है। घने कोहरे की वजह से नेशनल हाइवे 34 पर वाहनों की रफ्तार में लगाम लग गई है। हाइवे पर वाहन दिन के 9 बजे भी लाइट जला कर रेंगते हुए चल रहे हैं। हादसों का खतरा लगातार बढ़ा हुआ है। वहीं शहरी इलाकों में कोहरे और गलन भरी ठंड की वजह से कम ही लोग सुबह वाकिंग के लिए घरों से नहीं निकले हैं।
मौसम का सबसे घना कोहरा
नेशनल हाइवे पर चल रहे ट्रैक ड्राइवर संतोष और रत्नेश ने बताया कि आज इस मौसम का सबसे घना कोहरा है, विजिबिलिटी 20 फिट के आसपास है, हाइवे पर व्हाइट स्ट्रैप और डिवाइडर लाइन के सहारे ही वाहनों को चलाना पड़ रहा है। साथ ही गलन भरी ठंड भी बढ़ गई है, जिसकी वजह से हाथों की उंगलियां ठीक से काम नहीं कर रही है। ऐसे में वाहन चलाते समय ज़रा सी भी लापरवाही खतरनाक हो सकती है।