Search
Close this search box.

भाजपा नेता ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- अमेठी से मांफी मांगे

Share:

देश की सियासत में अपनी अलग पहचान रखने वाली अमेठी में एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। अभी लोकसभा चुनाव में लंबा समय है, लेकिन उसके बावजूद भी अमेठी में लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म हो चुका है। अभी हाल ही में कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय अमेठी पहुंचे थे और अमेठी में प्रदेशिक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे था

इस दौरान उन्होंने जायस में एक संबोधन के दौरान कहा कि 2024 में अमेठी से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे और इस निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी को वोट कीजिए, जिससे राहुल गांधी को हम सब लोग अमेठी लेकर आएं। वहीं एक बार फिर अजय राय ने मिर्जापुर में राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की बात कही। इस दौरान अजय राय ने केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी को लेकर विवादित टिप्पणी भी कर दी।

 

प्रांतीय अध्यक्ष के विवादित बयान के बाद केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को टैग करते हुए ट्वीट किया। राहुल गांधी से पूछा की आपके एक प्रांतीय अध्यक्ष 2024 में आपकी अमेठी से चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं। क्या आप अमेठी से चुनाव लड़ेंगे, डरेंगे तो नहीं, भागेंगे तो नहीं। अब निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है की जिस तरह से अमेठी लोकसभा सीट को लेकर सियासत हो रही है उसे साफ लग रहा है कि लोकसभा चुनाव में अभी भले ही वक्त है, लेकिन अमेठी में महासंग्राम शुरू हो चुका है। अमेठी के जरिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अपनी पैठ को मजबूत करना चाहती है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पिछले 10 सालों से अमेठी में सक्रिय हैं।

 

कहा जाय तो 2014 में अमेठी से चुनाव हारने के बाद में वो अमेठी में लागतर बनी रहीं। चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी ने अमेठी मुड़कर नहीं देखा। पिछले विधानसभा चुनाव में ही दो बार अमेठी आये। वहीं अजय राय के बयान को लेकर भाजपाइयों में भी काफी नाराजगी है।

 

भाजपा के जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला ने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूँ कि क्या राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा महिलाओ के अपमान के लिये निकाल रहे हैं। जनता द्वारा चुनी गई सांसद स्मृति ईरानी अमेठी के विकास को लेकर समर्पित हैं। जो काम राहुल गांधी नहीं कर पाए उसे स्मृति ईरानी कर रही हैं। राहुल गांधी अपनी हार को नंही पचा पा रहे हैं। राहुल गांधी अपने नेताओं को उकसा कर ऐसा घटिया बयान दिलवा रहे हैं। राहुल गांधी जी आपको इस बयान के लिए पूरे अमेठी से माफी मांगनी पड़ेगी।

 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का ट्वीट।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news