उन्नाव में पारा लुढ़कने से हड्डियां तक कंपकपाई:जरूरतमंद ही घरों से निकले, कोहरे और बर्फीली हवाओ से जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त
उन्नाव में कोहरा शीतलहर व पाले का कहर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी देखने को मिला। सर्द हवा के चलते लोगों को गलन भरी ठंड से सामना करना पड़ रहा है। सर्दी के सितम से सहमे लोग घरों में कैद होने को मजबूर दिखाई दिए। कोहरा और बर्फीली हवाएं चलने के कारण सार्वजनिक स्थानों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। जरूरी काम से ही लोग बाहर निकलते दिखाई दे रहे है। वहीं सर्दी पड़ने के कारण ऊनी कपड़ों की दुकान में लोगों की भारी भीड़ देखी गई।
अभी तक सुबह शाम सर्दी पड़ रही थी, अचानक मौसम बदला और सुबह से ही कोहरे का प्रकोप शुरू हो गया था। ठंड के असर से आम जनजीवन काफी प्रभावित रहा। रोजमर्रा के काम समय पर नहीं हो पा रहे हैं। अलाव का माकूल इंतजाम न होने से पटरी दुकानदारों, यात्रियों, रिक्शा चालकों को ठिठुरते देखा गया। सर्दी से बचने के लिए ऊनी कपड़े पहनकर बाहर निकले लोग भी ठंड से परेशान दिखे। रात के वक्त नगर में चहल-पहल कम देखी गई। कड़ाके की सर्दी में राहगीरों व दोपहिया वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ गई है। बाइक चलाते समय गलन के कारण हाथ सुन्न पड़ गए। वहीं फुटपॉथ पर रहने वाले गरीब व बेसहारा लोग ठंड से ठिठुरते नजर आए। सर्दी का सबसे ठंडा दिन है, वही अचानक कड़ाके की सर्दी को देखते हुये नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की कपड़ों की दुकान में ऊनी कपड़ा खरीदने वालों की भीड़ रही।
कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें हुई प्रभावित
कोहरा अधिक होने के कारण ट्रेनें आउटर पर खड़ी होकर चालक हॉर्न बजाता रहा। जिससे स्टेशन मास्टर को पता चले कि ट्रेन आउटर पर खड़ी है। वहीं लंबी दूरी की ट्रेनों के अलावा सुपरफास्ट ट्रेन भी विलंबित
हाइवे पर रेंगे वाहन
सुबह के समय कोहरा होने के कारण फोरलेन, नवीन पुल, आजाद मार्ग, हाइवे पर वाहनों की रफ्तार में ब्रेक लग गया। वाहन सवार रेंगते हुये निकले। वहीं कई बार वाहन टकराते हुये बचे। जिससे हादसा होने से टल गया।
यह प्रमुख ट्रेनें रही ज्यादा लेट
उन्नाव में आज सुबह भीषण कोहरे के चलते लखनऊ कानपुर रेल रूट से चलने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित रही, निर्धारित समय से घंटों देरी से रेलवे स्टेशन पर लेट पहुंची। पुष्पक एक्सप्रेस 1 घण्टा 50 मिनट, लखनऊ कासगंज स्पेशल 45 मिनट, गोमती एक्सप्रेस 30 मिनट, कोटा पटना 50 मिनट समेत अन्य कई ट्रेनें बिलम्ब से पहुचीं। ट्रेन देरी से पहुँचने से यात्री परेशान रहे।