बागपत में खेकड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से एक तमंचा और एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया।
खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने पाठशाला चौकी पर मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा, एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। आरोपी नौशाद बिनौली थाना क्षेत्र के बुडेरा गांव का रहने वाला है।
वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खेकड़ा क्षेत्र में आया था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। खेकड़ा कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह राणा ने बताया आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से एक पिस्टल, एक तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था।