बदायूं में चलती बस में एक 25 साल के युवक की मौत हो गई। वह मां से मिलने के लिए बदायूं जा रहा था। युवक का नाम निजामुद्दीन था। मुरादाबाद में बस में चढ़ा। पीछे की तरफ खिड़की वाली सीट में बैठ गया। कब उसकी मौत हो गई? यह किसी को पता ही नहीं चला। आसपास बैठी सवारियों को लगा कि वह सो रहा है। जब बस बदायूं पहुंची तो सभी यात्री उतर गए। बस खाली हो गई।
इसी बीच, कंडक्टर ने देखा कि सबसे पीछे की सीट पर बैठा शख्स नहीं उतरा है। वह वहां पहुंचा तो देखा कि वह युवक अचेत था और खिड़की से उसकी गर्दन सटी हुई थी। उन्होंने पानी के छींटे दिए। लेकिन, कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया। उसके परिवार वालों को सूचना दे दी है।
बस में थैला लेकर चढ़ा, पीछे बैठ गया
पुलिस ने बताया कि मृतक निजामुद्दीन मुरादाबाद के कटघर थाने के पीतलनगरी का रहने वाला था। वह सोमवार दोपहर को करीब 2.30 बजे बदायूं जाने के लिए बस पर एक थैला लेकर चढ़ा। थैला सबसे पीछे की सीट पर रखने के बाद खिड़की किनारे बैठ गया। कंडक्टर से बदायूं का टिकट लिया। इसके बाद रास्ते भर सवारियां चढ़ती-उतरती रहीं। देर शाम बदायूं डिपो पर आकर खड़ी हो गई। तब उसकी मौत का पता चला।
कंडक्टर की सूचना पर रोडवेज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेने के साथ ही युवक की जेब और थैले की जांच की। उससे उसकी पहचान हुई।
बदायूं में छोटे सरकार की दरगाह पर जा रहा था युवक
परिजनों ने बताया कि मृतक युवक की मां की तबीयत ठीक नहीं है। वह छोटे सरकार की दरगाह पर रहकर अपना इलाज यानी झाड़-फूंक करा रही हैं। उन्हीं से मिलने युवक बदायूं जा रहा था। उसकी मां दो महीने से दरगाह में हैं। रास्ते में कैसे मौत हुई है अभी पता नहीं है। युवक को कोई बीमारी भी नहीं थी।
युवक की मौत कैसे हुई इसको लेकर पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। एसएचओ राजेश कुमार ने बताया पीएम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
हार्टअटैक या ठंड से मौत?
हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि शव को देखने से युवक की मौत का कारण हार्टअटैक ही लग रहा है। ठंड के कारण भी मौत होने की आशंका है। हालांकि, पीएम रिपोर्ट में ही सही कारण सामने आ पाएगा।