उन्नाव में ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होने के लिए बीती रात सदर तहसील की ग्राम पंचायत कोरारी कला में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायिक मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीओ बीघापुर के अलावा राजस्व कर्मियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। जल्द उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया।
डीएम अपूर्वा दुबे के निर्देश पर चौपाल का आयोजन किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, तहसीलदार विराग करवरिया, नायब तहसीलदार तनवीर हसन, नायब तहसीलदार मंजुला मिश्रा, सीओ बीघापुर विजय आनन्द समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। चौपाल की सूचना पर आसपास गांव के लोग समस्याएं लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने आवास, जल निकासी, पानी, जमीन के पट्टे, राशन वितरण और भूमि विवाद समेत कई समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। उन्हें जल्द समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि अब इसी तरह क्षेत्र में शीतकालीन चौपाल का आयोजन कराया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को होने वाली समस्याओं से रूबरू होकर उनका मौके पर ही निस्तारण किया जा सके, जिससे किसी को कोई परेशानी न हो। हालांकि बात यह भी है कि फरियादी अफसरों के यहां दिन में पहुंचते हैं तो उनकी सुनी नही जाती है, ऐसे में रात्रि चौपाल में कितनी सुनवाई होगी और कितनी समस्याओं का निस्तारण होगा यह तो आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।