Search
Close this search box.

मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में अब 2 घंटे देरी से पहुंचेंगी आनंदी बेन पटेल

Share:

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (UPRTOU) का 17वां दीक्षांत समारोह आज है। पूर्वान्ह 11 बजे से फाफामऊ स्थित सरस्वती परिसर के अटल प्रेक्षागृह में यह कार्यक्रम प्रस्तावित है लेकिन कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का हेलीकाप्टर लखनऊ में खराब मौसम के कारण प्रयागराज के लिए उड़ान नहीं भर सका। लिहाजा आनंदी बेन पटेल अब बायरोड प्रयागराज के लिए निकली हैं। अब दीक्षांत समारोह 2 से 3 घंटे देरी से शुरू होगा।

दीक्षांत समारोह को सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। बस राज्यपाल के इंतजार में पूरी प्रक्रिया रुकी हुई है।

दीक्षांत समारोह में उपस्थित पदक विजेता और अतिथि
दीक्षांत समारोह में उपस्थित पदक विजेता और अतिथि

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (UPRTOU) का 17वां दीक्षांत समारोह आज है। पूर्वान्ह 11 बजे से फाफामऊ स्थित सरस्वती परिसर के अटल प्रेक्षागृह में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति और प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी।

भूगोल की छात्रा प्रतिज्ञा मिश्रा को मिलेंगे 4 स्वर्ण पदक
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (UPRTOU) का 17वां दीक्षांत समारोह कल यानी 19 दिसंबर को है। दीक्षांत समारोह सुबह 11 बजे से सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में आयोजित किया जायेगा। अध्यक्षता राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। इस अवसर पर भूगोल की छात्रा प्रतिज्ञा मिश्रा को 4 स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। समारोह में कुल 23 मेधावियों को पदक और 20 हजार छात्र-छात्राओं को उपाधियां मिलेंगी।

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (UPRTOU) का दीक्षांत समारोह कल यानी 19 दिसंबर को है। इसबार दीक्षांत समारोह में 4 गोल्ड मेडल जीतने वाली प्रतिज्ञा मिश्रा हैं। उन्होंने एमए अर्थशास्त्र विषय में सर्वाधिक अंक हासिल कर ये गोल्ड मेडल हासिल किए हैें। प्रतिज्ञा का कहना है कि उन्होंने सोचा न था कि मुझे इतने सारे गोल्ड मेडल मिलेंगे। मेरे पापा कहते हैं कि ईमानदारी से मेहनत की जाए तो सफलता जरूर मिलती है। यह सफलता उसी का नतीजा है। मेरा सपना प्रशासनिक सेवाओं में जाकर देश सेवा करना है।

प्रतिज्ञा मिश्रा के पिता विनोद कांत मिश्रा जिला सहकारी बैंक से मैनेजर पद से सेवानिवृत्त हैं। मां कुसुम मिश्रा कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में टीचर हैं। मूलत: ग्राम माधोपुर, सखवनिया कसया, कुशीनगर की रहने वाली प्रतिज्ञा मिश्रा ने दैनिक भास्कर को बताया कि उनकी इंटरमीडिएट तक शिक्षा-दीक्षा कुशीनगर के महर्षि अरविंद विद्या मंदिर से हुई। इसके बाद भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ अप्लाइड साइंसेस यूनिवर्सिटी ऑफ डेलही से ग्रेजुएशन किया है। अब सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही हूं। आईएएस बनना मेरा सपना है।

डिस्टेंस एजुकेशन के बारे में पूछने पर कहा कि मेरी दृष्टि में यह बहुत लाभदायक है सबके लिए। इस माध्यम से हम तैयारी के साथ साथ उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं। अपनी रुचि के हिसाब से आप विषय का चुनाव करते हुए अपने भविष्य के लिए उत्तम मार्ग चयन कर सकते हैं। Distance education हमें हर परिस्थिति में विद्या अर्जन से जोड़े रखता है।

समाज के लिए मैं यही कहना चाहूंगी कि विद्या अर्जन करना हम सबका मौलिक अधिकार है , हमें निरंतर शिक्षा ग्रहण करते रहने का प्रयास करना चाहिए। शिक्षा किसी भी माध्यम से प्राप्त हो, हमारे लिए उपयोगी ही सिद्ध होगी। समाज के विकास के लिए, राष्ट्र के विकास के लिए एक मात्र माध्यम शिक्षा ही है। किसी भी परिस्थिति में अडिग रहने का एक मात्र माध्यम शिक्षा है।

मेरे पापा कहते है ईमानदारी से मेहनत की जाए तो फल अवश्य मिलता है। मैं भी यही मानती हूं सोचा तो नहीं था, बस अपना 100% दिया था जितना मुझमें सामर्थ था।

प्रतिज्ञा मिश्रा को सर्वाधिक 4 गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे।

23 में 15 स्वर्ण पदक छात्राओं की झाेली में

17वें दीक्षांत समारोह में विभिन्न विद्याशाखाओं में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले शिक्षार्थियों को 23 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। 8 स्वर्ण पदक छात्रों तथा 15 स्वर्ण-पदक छात्राओं की झोली में जायेंगे। दीक्षांत समारोह में सत्र दिसंबर 2021 और जून 2022 की परीक्षा के सापेक्ष उत्तीर्ण लगभग 20 हजार शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी। इसमें 12000 पुरुष और 8000 महिला शिक्षार्थी शामिल हैं।

1500 स्टूडेंट्स ने आनलाइन पंजीकरण कराया

प्रो. सीमा सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिये सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी हैं। समारोह में उपाधि प्राप्त करने के लिये लगभग 1500 शिक्षार्थियों ने आनलाइन पंजीकरण कराया है, जिन्हें समारोह में उपाधियां प्रदान की जायेंगी। उपाधियां डिजीलॉकर पर भी अपलोड कर दी जाएंगी। दीक्षांत समारोह भारतीय पारंपरिक परिधान में आयोजित किया जायेगा। दीक्षांत समारोह में शामिल होकर स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिये सफेद धोती कुर्ता या पाजामा/पीली साड़ी या सलवार सूट निर्धारित है। 17वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति स्वर्ण पदक विश्वविद्यालय मुख्य परिसर अध्ययन केंद्र की छात्रा प्रतिज्ञा मिश्रा को दिया जायेगा। प्रतिज्ञा मिश्रा ने एमए भूगोल विषय की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की तथा समस्त विद्याशाखाओं की स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं में उत्तीर्ण समस्त स्नातक/परास्नातक शिक्षार्थियों में सर्वश्रेष्ठ रहीं।

कुलपति प्रो. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक इस बार स्नातकोत्तर वर्ग में विद्याशाखाओं के 6 टापर्स को दिए जा रहे हैं। इनमें मानविकी विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक बाबा साधव राम महाविद्यालय आजमगढ़ अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत एमए (अर्थशास्त्र) की छात्रा इन्द्रवासिनी को, समाज विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक विश्वविद्यालय मुख्य परिसर अध्ययन केंद्र से पंजीकृत एमए (भूगोल) की छात्रा प्रतिज्ञा मिश्रा को दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की वीसी प्रो. सीमा सिंह।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की वीसी प्रो. सीमा सिंह।

इन 6 स्टूडेंट्स को मिलेंगे स्वर्ण पदक

प्रबन्धन अध्ययन विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, रामस्वरुप ग्राम उद्योग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पुखरायां, कानपुर अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत एमबीए के छात्र रजत कुमार राय को,

शिक्षा विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, कृष्ण सुदामा महाविद्यालय, सादात, गाजीपुर अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत एमए (शिक्षाशास्त्र) के छात्र जितेंद्र कुमार यादव को, विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, किसान मजदूर महाविद्यालय भीटी मऊ अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत एमएससी (जैव रसायन) की छात्रा अमृता गुप्ता को, स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, श्री रतीराम महाविद्यालय, मथुरा, अध्ययन केंद्र से पंजीकृत एमएससी (खाद्य एवं पोषण) की छात्रा नेहा राठौर को दिया जायेगा।

कुलपति प्रोफेसर सिंह ने बताया कि स्नातक वर्ग में विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक इस बार विद्याशाखाओं के 6 टापर्स को दिये जायेंगे, जिसमें मानविकी विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, रामधन दामोदर महाविद्यालय, मऊ अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बीए) के छात्र हरिकेश चौहान को,

समाज विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, बीबीएस पब्लिक डिग्री कॉलेज, बरना, प्रतापगढ़ अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बीए) के छात्र संदीप कुमार को, प्रबन्धन अध्ययन विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, बीबी एस पब्लिक डिग्री कॉलेज, बरना, प्रतापगढ़ अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बीकॉम) के छात्र शुभम श्रीवास्तव को, कम्प्यूटर एवं सूचना विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान, सुल्तानपुर अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बीसीए) की छात्रा शालिनी मिश्रा को, शिक्षा विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक देव इंद्रावती महाविद्यालय, कटेहरी, अंबेडकर नगर अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बीएड) की छात्रा अंजली सिंह को,

विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, झाम बाबा महाविद्यालय, जलालपुर, अंबेडकर नगर अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बीएससी) के छात्र विकास कुमार चौरसिया को प्रदान किया जायेगा।

10 मेधावियों को मिलेगा दानदाता स्वर्ण पदक

कुलपति प्रोफेसर सिंह ने बताया कि इस बार 10 मेधावी शिक्षार्थियों को दानदाता स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जायेगा। इनमें दो नए दानदाता स्वर्ण पदक को जोड़ा गया है, जो छात्राओं को दिए जाएंगे। जिनमें स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा के अंतर्गत संचालित स्नातकोत्तर गृह विज्ञान कार्यक्रम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली रामधन दामोदर महाविद्यालय, मऊ अध्ययन केंद्र से पंजीकृत छात्रा अंजली राय को श्रीमती शिवपति द्विवेदी स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार समस्त स्नातकोत्तर कार्यक्रम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली विश्वविद्यालय मुख्य परिसर अध्ययन केंद्र प्रयागराज से पंजीकृत एम ए भूगोल की छात्रा प्रतिज्ञा मिश्रा को श्री संतोष कुमार दीक्षित स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा।

इसके साथ ही शिक्षा विद्याशाखा के पूर्व निदेशक प्रो. सुशील प्रकाश गुप्ता की स्मृति में स्व. सुशील प्रकाश गुप्ता स्मृति स्वर्ण पदक देव इंद्रावती महाविद्यालय कटेहरी अंबेडकर नगर से पंजीकृत बीएड की छात्रा अंजली सिंह को, बाबू ओमप्रकाश गुप्त स्मृति स्वर्ण पदक, देव इन्द्रावती महाविद्यालय, कटेहरी, अम्बेडकरनगर अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत बीएड की छात्रा अंजली सिंह को, श्री कैलाशपत नेवेटिया स्मृति स्वर्ण पदक विश्वविद्यालय मुख्य परिसर अध्ययन केन्द्र, प्रयागराज से पंजीकृत एमबीए की छात्रा स्मिता दीक्षित को, स्व. अनिल मीना चक्रवर्ती स्मृति स्वर्ण पदक स्नातक वर्ग में बीबीएस पब्लिक डिग्री कॉलेज, बरना, प्रतापगढ़ अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत स्नातक (बीए) के छात्र संदीप कुमार को, स्व. अनिल मीना चक्रवर्ती स्मृति स्वर्ण पदक स्नातकोत्तर वर्ग में विश्वविद्यालय मुख्य परिसर, प्रयागराज अध्ययन केंद्र से पंजीकृत एमए (भूगोल) की छात्रा प्रतिज्ञा मिश्रा को, प्रो@ एमपी दुबे पर्यावरण/गांधी चिन्तन एवं शान्ति अध्ययन उत्कृष्टता स्वर्ण पदक, झाम बाबा महाविद्यालय जलालपुर अंबेडकर नगर अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत बीए के छात्र सुधांशु गुप्ता को, प्रो. एमपी दुबे दिव्यांग मेधा स्वर्णपदक टीडी कॉलेज जौनपुर अध्ययन केन्द्र से पंजीकृत बीएड की छात्रा भव्या सिंह को, महान राष्ट्रकवि श्रद्धेय पं. सोहन लाल द्विवेदी स्मृति स्वर्णपदक श्री बाबा साधव राम महाविद्यालय, कोइनहां, आजमगढ़ अध्ययन केंद्र से पंजीकृत एमए (हिन्दी) की छात्रा रुचि यादव को दिया जायेगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news