हमीरपुर जिले में निकाय चुनाव को लेकर आज उस वार्ड से चर्चा जहां बीते काफी अरसे से लोग जल संकट से जूझते चले आ रहे हैं। यहां सर्दी के मौसम में जब यह हाल है तो अंदाज़ा लगाया जा सकता है की गर्मी में क्या हाल रहता होगा। इस वार्ड के लोग नगर आलिका के अधिकारियों सहित सभी आला अधिकारियों से पानी की मांग कर चुके हैं लेकिन हल आज तक नहीं निकला।
पड़ोस से ला रहे पानी
जल संकट से जूझने वाला यह वार्ड मौदहा नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड नंबर 6 है। जिसे गफूराबाद के नाम से भी जाना जाता है। इस वार्ड का आज जब जायेज़ा लिया गया तो यहां सड़कें टूटी मिलीं, नालियां अस्तव्यस्त थीं, या कीचड़ और कूड़े से बजबजा रही थीं। वार्ड में महिलाएं अपने अपने हाथ में बाल्टी या पानी के बर्तन लिए दिखाई दीं। अडोस पड़ोस से पानी भर रही थीं।
वार्ड की सड़कें भी टूटी
वार्ड नंबर 6 के रहने वाले भरत लाल सोनकर, चुन्नी देवी, मुन्नी और रज्जन सहित कई लोगों ने बताया की उसके वार्ड में बीते काफी अरसे से पानी की भीषण समस्या है। जल संस्थान ने इस इलाके में आइप लाइन नहीं डाली, एक दो हैडपंप हैं वह भी आये दिन खराब रहते हैं। दूर दराज़ से अगर पाइप लाइन डलवाई जाए तो गाड़ियों की आवाजाही से पाइप टूट जाते हैं, कई बार नगर पालिका सहित आला अधिकारियों से कहने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ, वार्ड की सड़कें भी टूटी हैं और नालियां भी अस्तव्यस्त हैं।