फिरोजाबाद कांच नगरी में घनी आबादी में संचालित हो रही इकाइयों को शहर से बाहर निकलने की राह जल्द मिल सकती है। प्रशासन ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है । बताते चलें नगर की घनी आबादी के बीच करीब पांच दर्जन कारखाने संचालित हो रहे हैं, जिनमें दर्जन भर से अधिक चूड़ी एवं कांच इकाइयां शहर से बाहर निकलना चाह रही हैं। जिसके लिए उद्यमियों ने टीटी जोन अथॉरिटी के समक्ष आवेदन भी कर रखे हैं। लेकिन टीटी जोन अथॉरिटी की परमिशन न मिल पाने से इन इकाइयों का ट्रांसफर अधर में लटका हुआ है।
उद्योग बंधु की बैठक में उठा मुद्दा
इधर अब जिला प्रशासन ने इकाइयों को ट्रांसफर की परमिशन दिलाने के लिए पहल शुरू कर दी है। पिछले दिनों उद्यमियों ने यह मुद्दा उद्योग बंधु की बैठक में जोर-शोर से उठाया था। तब जिला अधिकारी रवि रंजन ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को नए सिरे से प्रशासन की ओर से प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में उद्योग विभाग के अधिकारी डीएम की ओर से टीटी जोन के अथॉरिटी चेयरमैन कमिश्नर आगरा को प्रस्ताव भेजने की तैयारी में जुट गए हैं।
घनी आबादी में चल रहे कारखानों की शिफ्टिंग के लिए प्रस्ताव तैयार
इकाइयों के शहर से ट्रांसफर होने की राह हुई आसान जिलाधिकारी रवि रंजन द्वारा रूचि लिए जाने पर शहर की घनी आबादी में चल रही औद्योगिक इकाइयों की राह आसान होती नजर आ रही है। उद्योग विभाग द्वारा तैयार किए जा रहे प्रस्ताव में फिलहाल दर्जनभर इकाइयों को सूची में शामिल किया है। पंकज निर्वाण उपायुक्त उद्योग ने बताया शहर कि घनी आबादी में संचालित हो रहे चूड़ी एवं कांच कारखानों की शिफ्टिंग के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जिलाधिकारी के स्तर से जल्दी टीटी जोन अथॉरिटी चेयरमैन को भेजा जाएगा।