कानपुर देहात में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने संदलपुर विकासखंड कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान आधार फीडिंग की धीमी गति को देख नाराज हो गई और मौके पर मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि कार्य में लापरवाही करने वाले 5 रोजगार सेवकों के नाम बताइए अभी यहीं से सेवा समाप्ति करते हैं। मुख्य विकास अधिकारी की गुस्सा देख मौके पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में कमियों को पूरा करने में जुट गए। वहीं फटकार लगाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद क्षेत्रीय लोग मुख्य विकास अधिकारी की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
आधार सीडिंग की धीमी गति को देख आया गुस्सा
संदलपुर विकासखंड कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने कार्यालय में चल रहे कार्यों जिसमें नरेगा के कार्य, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, गाइड फाइल, कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका लेखा-जोखा आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नरेगा के कार्य जिसमें आधार फीडिंग 63% पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों के साथ साथ ग्राम सचिव रोजगार सेवक आदि को कड़ी फटकार लगाते कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही और कहा कि कार्य में लापरवाही ना बरतें और शीघ्र शत-प्रतिशत आधार फीडिंग के काम को पूरा करे। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही किसी भी प्रकार से क्षम्य नहीं की जाएगी।
वेतन रोकने के लिए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी ने वरिष्ठ सहायक रचना पाल एवं लेखाकार सोने लाल संखवार द्वारा किए जा रहे कार्यों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वेतन रोक जाने के निर्देश दिए और उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है। उनमें किसी प्रकार की लापरवाही ना हो। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी के साथ ग्राम्य विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, खंड विकास अधिकारी संदलपुर धन प्राप्त आदि अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।