रायबरेली जिले में डीएम माला श्रीवास्तव व एसपी आलोक प्रियदर्शी ने जनसामान्य की शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, ट्रेनी आईएएस अंकिता जैन, सदर एसडीएम शिखा शंखवार, सदर तहसील दार अभिनव पाठक सहित अन्य सारे अधिकारी मौजूद है।
शिकायतों को वहीं निस्तारण किया जाए
सदर तहसील में आयोजित तहसील दिवस पर आई शिकायतों का निस्तारण करने के लिए मौके पर डीएम ने जिम्मेदारों को शिकायत पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरीके से लगातार तहसील दिवस में तहसील दिवस में शिकायतें आ रही हैं उनको कम किया जाए। तहसील में आई शिकायतों को वही निस्तारण किया जाए। वही जो थाने में शिकायत आ रही है उनको वहीं से निपटारा किया जाए, अधिकतर शिकायतें थाने से जब निपटाए जाएंगे तब तहसील दिवस में जो बहुत बड़ी शिकायत होगी वह आएगी, जिससे उसका भी निस्तारण हो सकेगा। छोटी-छोटी शिकायतें अगर थाने में नहीं निस्तारित होती है और तहसील दिवस में आती है तो जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई की जायेगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि जिस विभाग की शिकायतें आई थी। उसके जिम्मेदारों को शिकायत पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की बात कही गई है, अगर समय के साथ इन शिकायतों पर कार्रवाई नहीं हुई तो जिम्मेदारों पर भी यह कार्यवाही हो सकती है।