Search
Close this search box.

सीएम योगी बोले- पीएसी बल अपने शौर्य के लिए जाना जाता है; जब भी चुनौतियां आई तो डटकर सामना किया

Share:

उत्तर प्रदेश के 35 वीं बटालियन पीएसी मुख्यालय में 64 वा स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पीएसी के जवानों ने हैरतअंगेज करतब और शौर्य प्रदर्शन करके सबको अचंभित कर दिया। पीएसी के स्थापना दिवस पर सराहनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएसी बल अपने शौर्य के लिए जाना जाता है। और जब भी चुनौतियों आई तो डटकर सामना किया है। उत्तर प्रदेश में जब भी अवसर मिला तो पीएसी के जवानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

हैरतअंगेज करतब करते हुए पीएसी के जवान।

सीएम योगी ने कहा कि PAC देश के सर्वोत्तम बलों में से एक है। इसके स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई, 64 वर्षो की शानदार यात्रा पूरी की है। सीएम योगी ने कहा कि कानून व्यवस्था व पर्व त्योहारों जुलूसों, धार्मिक आयोजनों व अन्य अवसरों राष्ट्रीय पर्व पर,सामान्य निर्वाचन, स्थानीय निकाय निर्वाचन व प्रदेश में अति विशिष्ट जनों की यात्रा के दौरान पीएसी द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है। पीएसी बल अपने शौर्य के लिए जाना जाता है,और चुनौतियों का डटकर सामना किया है। उत्तर प्रदेश पीएसी को जब भी अवसर मिला अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

“राम जन्म भूमि पर आतंकी हमला मुझे याद है”

सीएम योगी ने कहा कि 2001 में देश की संसद पर कायराना हमला हुआ तो उस समय उत्तर प्रदेश पीएसी बल के जवानों ने शौर्य और बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन किया। उत्तरप्रदेश में रामजन्मभूमि पर आतंकी हमले के दौरान भी पीएसी ने शौर्य का प्रदर्शन किया था।

पिछले 5 साल में एक लाख 60 हजार भर्तियां पूरी हुई

सीएम योगी ने कहा कि स्थापना दिवस पर सभी अधिकारियों को हृदय से बधाई। पिछले साढ़े 5 वर्ष के दौरान देश के सबसे बड़े उत्तर प्रदेश पुलिस में 1 लाख 60 हजार भर्तियों को पूरा किया गया। युवाओं को बेहतर सेवा के अवसर मिले। 46 कम्पनियां जिन्हें समाप्त कर दिया गया था। उन्हें पुनर्जीवित करते हुए सरकार ने 41 हजार से अधिक कार्मिकों को सेवा दी साथ ही हमने 10 अतिरिक कम्पनियों की स्थापना की है। आज हर पीएसी बटालियन में जवानों के आवासीय व्यवस्था के लिए हाई राइज़ बिल्डिंग निर्माण कार्य हो रहा है।

“महिला बटालियन की स्थापना की गई”

उत्तर प्रदेश पीएसी बल में हमने प्रदेश भर में 184 निरीक्षकों के पद पर 3772 उपनिरीक्षकों के पदों में वृद्धि करके, उनके प्रमोशन की भी व्यव्वस्था रह। 257 उपनिरीक्षक, 3030 मुख्य आरक्षी,11184 आरक्षियों को विभागीय प्रोन्नति प्रदान की गई। पीएसी में प्रोन्नति की प्रक्रिया थम गई थी,उसे हमने शुरू किया है और बेहतर किया जा रहा है। पीएसी में महिलाओं की भागीदारी के लिए महिला बटालियन की स्थापना हुई,साथ ही 3 और नए महिला बटालियन की भी स्थापना की स्वीकृति दी गई है।

सीएम ने कहा कि यूपी 112 में पायलट ड्राइवर के रूप में पीएसी कार्मिकों को लगाया गया है। यातायात व्यवस्था के लिए ट्रेनिंग प्रक्रिया जारी है। सुरक्षा विभाग, ATS, SSF आदि में भी PAC के जवान सेवा दे रहे हैं। राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले, पुलिस में कुशल खिलाड़ियों की भर्ती अतिशीघ्र पूरी होने जा रही है। प्रदेश में आने वाले समय मे पीएसी को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। पीएसी जवानों को रायफल दिए गए हैं। साथ ही उन्हें बुलेटप्रूफ जैकेट्स की भी व्यवस्था करने की ओर हम अग्रसर है।

पीएसी स्थापना दिवस के अवसर पर जवानों ने एके-47 के पार्ट को एक मिनट खोलने और बन्द किया। ओलंपिक जैसे खेलों में शामिल होने वाले कर्तव्य का प्रदर्शन सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने किया। जवानों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए आग गोल को भी पार किया। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान और अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी के एस प्रताप कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news