Search
Close this search box.

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश का स्कोर 42/0, भारत के पास 471 रन की बढ़त

Share:

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटग्राम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने पहले पारी में 404 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 150 रन पर सिमट गई। भारत ने दूसरी पारी 258 रन बनाकर घोषित की और बांग्लादेश के सामने 513 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट खोए 42 रन बना लिए हैं। भारत के पास 471 रन की बढ़त है और उसे जीत के लिए 10 विकेट के जरूरत है। मैच में दो दिन का खेल बचा हुआ है।
लाइव अपडेट

मैच में अब तक क्या हुआ?
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 404 रन का स्कोर बनाया। पुजारा ने 90, श्रेयस अय्यर ने 86 और रविचंद्रन अश्विन 58 रन बनाकर आउट हुए। पंत और कुलदीप ने भी अच्छा योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने चार-चार विकेट लिए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 150 रन ही बना पाई। मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 28 और मेहदी हसन ने 25 रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने पांच और मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए।

दूसरी पारी में शुभमन गिल के 110 और चेतेश्वर पुजारा के 102 रन की बदौलत भारत ने दो विकेट पर 258 रन बनाए। पुजारा के शतक के साथ ही कप्तान राहुल ने पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में बांग्लादेश के खालेद अहमद और मेहदी हसन ने एक-एक विकेट लिया। भारत ने कुल 512 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी घोषित की और जीत के लिए बांग्लादेश के सामने 513 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 42 रन बना लिए हैं। भारत के पास अभी भी 471 रन की बढ़त है और बांग्लादेश के सभी 10 विकेट बचे हुए हैं।

तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। बांग्लादेश ने 513 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 42 रन बना लिए हैं। इस मैच में दो दिन का खेल बचा हुआ है। बांग्लादेश को जीत के लिए 472 रन की जरूरत है, जबकि भारत को जीत के लिए 10 विकेट लेने हैं। बांग्लादेश के शान्तो 25 और जाकिर हसन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। मैच के चौथे दिन भारतीय टीम को लगातार विकेट लेने होंगे और बांग्लादेश की टीम को समेटकर मैच अपने नाम करना होगा।

बांग्लादेश ने सात ओवर में बिना विकेट गंवाए 20 रन बना लिए हैं। नजमुल हसन शंतो और जाकिर हसन क्रीज पर हैं। भारत ने बांग्लादेश के सामने 513 रन का लक्ष्य रखा है। भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने शतक जड़ा।

513 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। शैन्तो और जाकिर क्रीज पर हैं। इस दोनों का आज का दिन निकालना होगा, तभी बांग्लादेश की टीम इस मैच में अपनी हार टाल पाएगी।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 404 रन का स्कोर बनाया। पुजारा ने 90, श्रेयस अय्यर ने 86 और रविचंद्रन अश्विन 58 रन बनाकर आउट हुए। पंत और कुलदीप ने भी अच्छा योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने चार-चार विकेट लिए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 150 रन ही बना पाई। मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 28 और मेहदी हसन ने 25 रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने पांच और मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए।

दूसरी पारी में शुभमन गिल के 110 और चेतेश्वर पुजारा के 102 रन की बदौलत भारत ने दो विकेट पर 258 रन बनाए। पुजारा के शतक के साथ ही कप्तान राहुल ने पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में बांग्लादेश के खालेद अहमद और मेहदी हसन ने एक-एक विकेट लिया। भारत ने कुल 512 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी घोषित की और जीत के लिए बांग्लादेश के सामने 513 रन का लक्ष्य है।

चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 19वां शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 130 गेंदों में 102 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 13 चौके लगाए। पुजारा का शतक होने के साथ ही कप्तान राहुल ने भारत की पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में भारत ने दो विकेट पर 258 रन बनाए हैं। अब बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 513 रन का लक्ष्य है। मैच में दो दिन से ज्यादा का खेल बचा हुआ और भारत को जीत के लिए 10 विकेट की जरूरत है। वहीं, बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रन चाहिए।

इस मैच में भारत की कुल बढ़त 500 रन के पार जा चुकी है। दूसरी पारी में भारत का स्कोर 250 रन से ज्यादा हो चुका है। चेतेश्वर पुजारा अपने शतक के करीब हैं। वह तेजी से रन बना रहे हैं और जल्दी ही अपना शतक पूरा कर सकते हैं। पुजारा के शतक के बाद भारत अपनी पारी घोषित कर सकता है।

दूसरी पारी में भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 200 रन के पार जा चुका है। विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं। पुजारा अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं। दोनों बल्लेबाज अब तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे साफ है कि टीम इंडिया जल्द ही अपनी पारी घोषित कर सकती है।

चेतेश्वर पुजारा ने इस मैच में दूसरी बार अर्धशतकीय पारी खेली है। पहली पारी में भी उन्होंने 90 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 87 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके निकले। भारत का स्कोर 200 रन के करीब पहुंच चुका है। भारत की कुल बढ़त 450 रन से ज्यादा की हो चुकी है और जल्द ही टीम इंडिया अपनी पारी घोषित कर सकती है।

शुभमन गिल अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाने के बाद ही आउट हो गए हैं। उन्होंने 152 गेंद में 110 रन की पारी खेली। मेहदी हसन मिराज ने उन्हें मोमिनुल के हाथों कैच कराया। गिल ने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। अब चेतेश्वर पुजारा के साथ विराट कोहली मैदान पर हैं।

शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 147 गेंद में अपने 100 रन पूरे किए। गिल के शतक की बदौलत दूसरी पारी में भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 170 रन के पार जा चुका है और भारत की कुल बढ़त 425 रन के पार पहुंच गई है। इस मैच में भारत बेहद मजबूत स्थिति में आ गया है। अब टीम इंडिया तेजी से रन बनाकर जल्द ही अपनी पारी घोषित कर सकती है।

दूसरी पारी में भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 150 रन के पार जा चुका है। इसके साथ ही टीम इंडिया की कुल बढ़त 400 रन से ज्यादा की हो गई है। गिल अपने शतक और पुजारा अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। इस मैच में भारत की पकड़ काफी मजबूत हो गई है। अब बांग्लादेश के लिए यह मैच जीतना बहुत मुश्किल हो गया है।

तीसरे दिन का दूसरा सत्र खत्म होने तक भारत का स्कोर एक विकेट पर 140 रन है। शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर चुके हैं। गिल 80 और पुजारा 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की कुल बढ़त 394 रन की हो चुकी है। इस सत्र में भारत ने 104 रन बनाए और सिर्फ एक विकेट खोया। अब टीम इंडिया दिन के आखिरी सत्र में तेजी से रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर सकती है।

चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों ने 62 गेंदों में 50 रन जोड़े हैं। गिल तेजी से रन बना रहे हैं और पुजारा एक छोर संभालकर खेल रहे हैं। यह जोड़ी भारत को बेहद मजबूत स्थिति में ले गई है। अब टीम इंडिया 400 रन से ज्यादा की बढ़त लेने के बाद पारी घोषित कर सकती है। भारत ने दूसरी पारी में 34 ओवर में एक विकेट खोकर 124 रन बना लिए हैं।

दूसरी पारी में भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 100 रन के पार जा चुका है। शुभमन गिल अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं और चेतेश्वर पुजारा उनका साथ दे रहे हैं। दोनों के बीच बेहतरीन साझेदारी हो चुकी हैं। भारत की कुल बढ़त भी 350 रन से ज्यादा की हो चुकी है और भारत की स्थिति मैच में काफी मजबूत हो गई है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news