उर्फी जावेद अपने ‘अतरंगी’ अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं। यूजर्स कभी उनके कपड़ों की तारीफ करते हैं तो कभी ड्रेसिंग सेंस को लेकर उन्हें ट्रोल करते हैं। उर्फी भी अपनी धुन में ही रहती हैं। उन्हें ट्रोलिंग से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन आपको बता दें कि उर्फी के अतरंगी अंदाज ने ही उन्हें सर्वाधिक खोजे गए एशियाई लोगों की सूची में 57वें नंबर पर जगह दी है।
हाल ही में इस साल सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले एशियाई सेलेब्स की सूची जारी हुई है। टीवी अभिनेत्री उर्फी जावेद ने इस सूची में जगह बनाई है। उर्फी बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी, कियारा आडवाणी, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान जैसी कई बड़ी हस्तियों को पीछे छोड़ने में कामयाब रही हैं। यह पहली बार नहीं है कि उर्फी ने यह मुकाम हासिल किया है, क्योंकि वह पहले भी दो बार एशिया में सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले सेलेब्स में जगह बना चुकी हैं।
बता दें कि जब गूगल ‘मोस्ट सर्चेड एशियन वर्ल्डवाइड 2022’ सूची जारी हुई तो इस लिस्ट में पहले स्थान में बीटीएस के वी उर्फ किम तेह्युंग ने जगह बनाई। वहीं, इसी टीम के दूसरे सदस्य जुंगकुक ने इस सूची में दूसरा स्थान हासिल किया। भारत से कटरीना कैफ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण को पीछे छोड़ दिया। आलिया भट्ट पांचवें तो दीपिका पादुकोण इस साल टॉप-5 में भी जगह नहीं बना पाईं।
बता दें कि बिग बॉस के बाद उर्फी को शोहरत मिली। इससे पहले उर्फी ने कई टीवी शो में काम किया था। वह ‘बड़े भैया की दुल्हनिया ‘में अवनी की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं। उन्हें ‘मेरी दुर्गा’ में आरती, ‘बेपनाह’ में बेला और ‘पंच बीट’ सीजन 2 में मीरा के रूप में भी देखा गया। फिलहाल, उर्फी ‘स्प्लिट्सविला 4’ में बतौर प्रतियोगी नजर आ रही हैं।