ऋषभ पंत ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए हैं। पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। मैच में पंत ने 45 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत को कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल ने सधी शुरुआत दिलाई। हालांकि यह जोड़ी ज्यादा दूर तक नहीं जा सकी और 41 के कुल स्कोर पर गिल 20 रन बनाकर तइजुल इस्लाम का शिकार बने। इसके बाद 45 के कुल स्कोर पर खालिद अहमद ने केएल राहुल को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया। राहुल ने 22 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और केवल 1 रन बनाकर तइजुल इस्लाम का दूसरा शिकार बने।
112 के कुल स्कोर पर पंत 46 रन बनाकर मेंहदी हसन मिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और पुजारा ने टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। पुजारा और अय्यर के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
बांग्लादेश की तरफ से तइजुल इस्लाम ने 2 और खालिद अहमद व मेंहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट लिया।