कैथल क्षेत्र के गांव पाडला के सरकारी स्कूल में कार्यरत चौकीदार की मंगलवार रात को सिर में चोट मारकर हत्या कर दी गई। चौकीदार की हत्या का पता बुधवार सुबह लगा। चौकीदार के सिर में गहरी चोट लगी हुई थी और शव के आसपास खून फैला हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही थाना सदर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
पाडला के सरकारी स्कूल में कार्यरत चौकीदार रामशरण पूंडरी हल्का के गांव करोड़ा का रहने वाला था। 52 वर्षीय रामशरण पिछले 10 साल से पाडला के सरकारी स्कूल में कार्यरत था। मृतक के दामाद सुशील कुमार ने बताया उसका ससुर रामशरण पिछले दस साल से स्कूल में कार्यरत था। उनके पास कई लोगों का आना-जाना लगा रहता था।
बुधवार की सुबह जब एक ग्रामीण उन्हें चाय देने गया तो उनकी मौत की जानकारी मिली। सुशील ने बताया कि उसके ससुर की हत्या की गई है। क्योंकि उनके सिर पर चोट के गहरे निशान हैं। सदर थाना प्रभारी रोहताश ने बताया कि उन्हें सुबह के समय सरकारी स्कूल में तैनात चौकीदार की मृत अवस्था में मिलने की जानकारी मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंचे। इसमें हत्या की आंशका भी है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।