Search
Close this search box.

कोहरे से न हों हादसे फतेहाबाद डीसी ने जारी की एडवाइजरी

Share:

जिला में सड़कों पर धुंध/कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम करने के लिए जिला उपायुक्त जगदीश शर्मा ने संबंधित विभागों को जरूरी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इसके साथ-साथ उपायुक्त ने वाहन चालकों से भी धुंध व कोहरे में सावधानी बरतने की अपील की है। उपायुक्त ने कहा है कि सर्दी के मौसम में धुंध व कोहरे के कारण सड़कों पर कम दृश्यता होना सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बनता है।

उपायुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में सड़क/फुटपाथ को बाधित करने वाले पेड़-पौधों की टहनियों की कटाई-छटाई करें। पेड़-पौधों की टहनी आदि की अतिवृद्धि जो दुर्घटनाओं का कारण बनती है। इसी प्रकार से उपायुक्त ने सड़कों पर सफेद/पीली पट्टी, केट आई, हजार्ड मार्कड, पेट बोर्ड, जेबरा क्रासिंग तथा रम्बल रिट्रप्स आदि लगवाने के लिए लोक निर्माण विभाग व एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश आवश्यक दिशा निर्देश दिए है ताकि धुंध के चलते वाहन चालकों को वाहन चलाने में आसानी हो।

इसके साथ-साथ उपायुक्त ने वाहनों से भी धुंध व कोहरे में सावधानी बरतने की अपील की है। सर्दी कोहरे के मौसम में एहतियात उपायों से नागरिक स्वयं ही नहीं बल्कि दूसरे को भी सुरक्षित रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कोहरे व धुंध के चलते सड़कों पर दृश्यता कम रहेगी। ऐसे में सड़कों पर वाहन का प्रयोग करते समय अधिक सावधानी बरतनी होगी।

वाहन मालिक यह भी सुनिश्चित करें कि वाहनों की हेड लाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट सहित इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी व कार हीटिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं। कोहरे के दौरान यात्रा करते समय वाहन चालक लो-बीम हेड लाइट का इस्तेमाल करें क्योंकि धुंध के दौरान हाई-बीम हेड लाइट कारगर नही होती है। इंडिकेटर को भी ऑन रखें ताकि दूसरे वाहन को भी आपकी कार का पता चल सके। यदि कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाती है तो ऐसी स्थिति में फॉग लाइट को उपयोग अवश्य करें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news