तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक एचएम शांगप्लियांग और तीन अन्य मौजूदा विधायक बुधवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। मेघालय में फरवरी 2023 में चुनाव होने हैं।
भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने टीएमसी के एचएम शांगप्लियांग के अलावा नेशनल पीपुल्स पार्टी के विधायक फेर्लिन संगमा, बेनेडिक मारक और निर्दलीय विधायक सैमुअल संगमा को भाजपा की पटका पहनाया और सदस्यता पर्ची व बुके देकर पार्टी में स्वागत किया।
शांगप्लियांग, फेरलिन सांगमैन और बेनेडिक मारक ने पिछले महीने स्पीकर मेटबाह लिंगदोह को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। वे अब एनपीपी के नेतृत्व वाले मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस में सहयोगी भाजपा में शामिल हो गए हैं, जो वर्तमान में पूर्वोत्तर राज्य में शासन कर रहा है।
इस मौके पर नॉर्थ ईस्ट के प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और नॉर्थ ईस्ट के सह-प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा भी मौजूद रहे।