Search
Close this search box.

गिरावट भरे बाजार में भी पेट्रोलियम एंड गैस सेक्टर के ये 3 स्टॉक दे रहे तगड़ा रिटर्न, इनको लेकर अधिकतर एक्सपर्ट हैं बुलिश

Share:

Revealed Electricity cashier son blew consumers 50 lakhs in bets - खुलासाः  बिजली कैशियर के बेटे ने उपभोक्ताओं का 50 लाख सट्टे में उड़ाया

घरेलू शेयर बाजार में पिछले 4 दिन से गिरावट के बीच पिछले 3 दिन में एमआरपीएल (Mangalore Refinery And Petrochemicals)  ने जहां 36.89 फीसद का रिटर्न दिया है तो वहीं चेन्नई पेट्रोलियम कार्पोरेशन (Chennai Petroleum Corporation ) ने 22.45 फीसद। ऑयल इंडिया (Oil India Share Price) ने भी इस अवधि में 11.60 फीसद का रिटर्न दिया है।

पेट्रोलियम कंपनी Mangalore Refinery And Petrochemicals के शेयर पिछले 3 साल से अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। बुधवार को बाजार में गिरावट के बीच भी यह स्टॉक 9.11 फीसद चढ़ा। एक हफ्ते में यह 42.25 फीसद का रिटर्न दे चुका है, जबकि पिछले एक महीने में इसने 181.29 फीसद की तगड़ी छलांग लगाई है। बुधवार को एनएसई पर यह 118 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का हाई 127.65 रुपये और लो 37.05 रुपये है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस स्टॉक में अभी भी खरीदारी का मौका है और जिनके पास है, वो होल्ड करें।  हालांकि कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने एडावाइजर की सलाह अवश्य ले लें।

आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news