जिले के ग्राम बड़गांव माली में नल ऑपरेटर की मंगलवार सुबह करंट लगने से मौत हो गई। बिजली ट्रांसफार्मर पर फ्यूज बदलते समय आपरेटर को करंट लग गया था। डीपी के अंदर फ्यूज बदलते समय ऑपरेटर को करंट लगा और वे खड़े की खड़े ही रह गए। लोग जब ट्रांसफार्मर के पास पहुंचे तो ऑपरेटर की मौत हो चुकी थी। बिजली सप्लाय बंद करने के बाद शव को ट्रांसफार्मर के पास से हटाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार सुबह करीब छह बजे की है। नल आपरेटर 70 वर्षीय लखनलाल पाटीदार मोटर पंप स्टार्ट नहीं होने पर बिजली ट्रांसफार्मर के पास पहुंचे थे। दरअसल मोटर पंप कुछ देर चलने के बाद अचानक बंद हो गया था। इसके चलते वे ट्रांसफार्मर देखने पहुंचे। यहां देखा तो फ्यूज उड़ा हुआ था। इसके बाद वे फ्यूज बदलने में लग गए। तभी लोहे पतरे से बनी स्टार्टर की पेटी में करंट उतर आया। इससे फ्यूज बदल रहे लखनलाल को करंट लग गया और मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर बाद जब लोग ट्रांसफार्मर के पास पहुंचे थे। दूर से देखने पर लग रहा था मानो वह फ्यूज बदल रहे हैं, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। बिजली सप्लाय बंद करवाने के बाद ट्रांसफार्मर से शव को निकाला गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।