पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नुनेरा के खेत में लगभग 26 वर्षीय एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है इस बात का पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना पर पाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्यवाही करते हुए शव की पहचान कार्यवाही में जुट गई है।
पाली दीपका मुख्य मार्ग से लगभग 500 मीटर की दूरी पर खेत में 11 केवी का विद्युत खंभा के नीचे युवक की लाश देखी गई। बताया जा रहा है कि गांव में ही रहने वाले दो ग्रामीण खेत में काम करने जा रहे थे इस दौरान उनकी उस लाश पर पड़ी। तत्काल उसने इसकी सूचना गांव के कोटवार को दी उसके बाद कोटवार ने इसकी जानकारी पाली थाना पुलिस को दी।
ग्रामीणों ने बताया कि शिवार तराई तालाब के पीछे खेत के पास यह लाश देखी है जहां युवक का शरीर का आधा हिस्सा कमर के ऊपर पूरी तरह जल चुका है केवल हड्डी ही दिखाई दे रहा है। युवक नीचे नीले काली रंग की जींस पहन रखा है।
ग्रामीणों की माने तो हो सकता है युवक विद्युत खंभे पर 11 केवी की तार चोरी करने की नियत से ऊपर चल रहा था इसके चलते वह विद्युत प्रवाह के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई होगी।
वह इस मामले में पाली थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्यवाही करते हुए शव की पहचान के लिए गांव के आसपास कोटवार के माध्यम से मुनादी कर पहचान कार्यवाही की जा रही है। पूरे मामले का खुलासा पहचान कार्यवाही और जांच के बाद ही पता चल सकेगा फिलहाल इस मामले में जांच जारी है।