हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में मंगलवार को स्केटिंग का सफल ट्रायल हुआ। इसमें शिमला आइस स्केटिंग क्लब के पदाधिकारियों ने पहली बार रिंक में जमी बर्फ पर स्केटिंग का आनंद लिया। इसके साथ ही स्केटर्स का इस सीजन की स्केटिंग करने के लिए चल रहा इंतजार समाप्त हो गया। क्लब ने बुधवार को सुबह रिंक में सीजन के पहले स्केटिंग सत्र शुरू करने का निर्णय लिया है। बुधवार से ही क्लब सीजन के लिए स्केटर्स के पंजीकरण और सदस्य बनने की प्रक्रिया शुरू कर देगा। अभी रिंक के 60 फीसदी से अधिक हिस्से में स्केटिंग के लिए बर्फ जम चुकी है।
क्लब के इस ट्रायल में शामिल हुए सचिव मनप्रीत सेम्बी, संगठन सचिव पंकज प्रभाकर ने कहा कि स्केटिंग का बुधवार को पहला सत्र होगा। इसके साथ ही नए सदस्य बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सीजन में बीते सीजन के मुकाबले चार दिन पहले स्केटिंग शुरू कर दी गई है। बीते सत्र 2021-22 में 16 दिसंबर को ट्रायल हुआ था। इस बार सदस्यता शुल्क, पंजीकरण फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। 16 साल से कम आयु के सदस्यों के लिए 1,800 और 16 से अधिक आयु के स्केटर्स के लिए 3,000 फीस तय की गई है।