सरकारी क्षेत्र के यूनियन बैंक ने सभी अवधि के कर्ज की सीमांत लागत आधारित दर (एमसीएलआर) 0.05% बढ़ा दी है। नई दर 11 दिसंबर से लागू है, जो 10 जनवरी तक रहेगी। बैंक के मुताबिक, अब 6 माह के लिए एमसीएलआर 8.05%, एक व दो साल के लिए 8.45% और तीन साल के लिए 8.60% होगी। बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एअर इंडिया 50 बोइंग 737 मैक्स खरीदेगी
एअर इंडिया अमेरिकी एयरक्राफ्ट कंपनी बोइंग से 50 पतली बॉडी वाली 737 मैक्स जहाज खरीदने की योजना बना रही है। यह विमान वह एयर एक्सप्रेस के लिए खरीदेगी। यह सौदा उस रणनीति का हिस्सा है, जिसमें एअर इंडिया बड़े पैमाने पर बोइंग से खरीदी की योजना बना रही है। एअर इंडिया को टाटा समूह ने इसी साल जनवरी में खरीद लिया था।
अब नजदीकी डाकघर से कर सकेंगे निर्यात
निर्यातक को फॉरेन पोस्ट ऑफिसेस (एफपीओ) जाने की जरूरत नहीं होगी। वह घर/कार्यालय से ऑनलाइन निर्यात का डाक बिल (पीबीई) प्राप्त कर निर्यात पार्सल पास के डाकघर में जमा कर सकेगा। सीबीआईसी ने सोमवार को इस संबंध में डाक निर्यात के लिए एक ऑटोमैटिक प्रणाली अधिसूचित की है।
5,000 लोगों की भर्ती करेगा मैकडॉनल्ड
क्विक रेस्तरां चलाने वाले मैकडॉनल्ड ने कहा है कि वह उत्तर पूर्व भारत में अगले तीन वर्षों में 5,000 लोगों की भर्ती करेगा। आउटलेट की संख्या दोगुना बढ़ाकर 300 करेगा। देश में सबसे बड़ा रेस्तरां गुवाहाटी में है जो 6,700 वर्गफुट में फैला है। यहां 220 लोग एक साथ बैठ सकते हैं।