गुजरे जमाने में बॉलीवुड में बहुत ही कम अभिनेत्रियां थीं, जो कैमरे के सामने बोल्ड सीन्स करने में जरा भी नहीं हिचकिचाती थीं। उन्हीं अभिनेत्रियों में से अभिनेत्री किमी काटकर थीं। किमी काटकर ने उस जमाने में लोगों को अपने कटीले फिगर और फिल्मों में दिए गए बोल्ड सीन्स से अपना दीवाना बना दिया था। अभिनेत्री एक दौर में हर किसी की पंसदीदा थी और उनकी गिनती 80-90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में होती थी। लेकिन किमी काटकर ने अपने करियर के पीक पर फिल्मी पर्दे को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। आज वही किमी काटकर अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं।
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘हम’ में ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ से रातोंरात पॉपुलर हुईं अभिनेत्री किमी काटकर का जन्म 11 दिसंबर 1965 को मुंबई में हुआ था। वह आज अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं। किमी काटकर का फिल्मी सफर 80 के दशक से लेकर 1990 के शुरुआती कुछ सालों तक रहा। अभिनेत्री ने 1985 में फिल्म ‘पत्थर दिल’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में किमी काटकर ने सपोर्टिंग रोल प्ले किया था। इसके बाद वह इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘टार्जन’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ हेमंत बिर्जे मुख्य भूमिका में थे। फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी लेकिन किमी को इससे पहचान मिली थी।
‘एडवेंचर्स ऑफ टार्जन’ से किमी काटकर को खूब लोकप्रियता मिली थी। इस फिल्म में किमी काटकर ने तने बोल्ड सीन दिए कि उनकी इमेज एक बोल्ड और सेक्सी अभिनेत्री की बन गई थी। इस फिल्म के बाद किमी की झोली में कई सारी हिट फिल्में गिरीं । इसमें ‘खून का कर्ज’, ‘जैसी करनी वैसी भरनी’, ‘गैर कानूनी’ और ‘मेरा लहू’ जैसी फिल्में शामिल हैं । 1991 में फिल्म ‘हम’ किमी की सबसे बड़ी हिट थी। ‘हम’ में किमी काटकर ने अमिताभ बच्चन के अपोजिट मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में गाना ‘जुम्मा… चुम्मा दे दे’ अमिताभ और किमी पर फिल्माया गया था, जो सुपर डुपर हिट हुआ था।
‘हम’ के बाद किमी काटकर तीन, चार फिल्मों में दिखाई दीं और फिर गायब हो गयीं। कहते हैं कि ‘हम’ की कामयाबी के बाद किमी अपने करियर में आगे जा सकती थीं लेकिन उन्होंने सोच समझकर फिल्में साइन करनी शुरू कर दी थीं। उनके फिल्मी सफर में ‘वर्दी’, ‘मर्द की ज़ुबान’, ‘मेरा लहू’, ‘दरिया दिल’, ‘हम’, ‘गैर कानूनी’, ‘जैसी करनी वैसी भरनी’, ‘शेरदिल’ और ‘जुल्म की हुकूमत’ जैसी फिल्में शामिल हैं। किमी की आखिरी फिल्म ‘हमला’ थी जो 1992 में रिलीज हुई थी। किमी ने यश चोपड़ा की फिल्म ‘परंपरा’ में काम करने से मना कर दिया था । इसके बाद इस फिल्म में किमी की जगह राम्या कृष्णन को साइन कर लिया गया था। किमी काटकर के फिल्मों से दूर होने की वजह उनकी शादी थी। किमी ने 1992 में फोटोग्राफर और ऐड फिल्म मेकर शांतनु शौरी से शादी कर ली थी। शादी के बाद किमी मेलबर्न में सेटल हो गईं। किमी का एक बेटा सिद्धार्थ भी है। कुछ समय बाद किमी पुणे में आकर रहने लगी थीं।