Search
Close this search box.

नागपुर में दौड़ने लगी मेट्रो, लोग खुश

Share:

नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के रिच -2 (सीताबर्डी से ऑटोमोटिव) और रिच – 4 (प्रजापतिनगर से सीताबर्डी इंटरचेंज) का रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकार्पण किया । इन दोनों मार्ग पर अब यात्री सेवा प्रारंभ हो गई है। प्रजापतिनगर से लोकमान्यनगर तथा खापरी से ऑटोमोटिव चौक तक दोनों ओर से हर 15 मिनट के अंतराल में मेट्रो ट्रेन चलेगी।

नागपुर मेट्रो के अधिकारियों के अनुसार शहर में सोमवार से प्रतिदिन सुबह 6 से रात 10 बजे के बीच नियमित मेट्रो उपलब्ध होगी। चारों लाइन पर मेट्रो सेवा प्रारंभ होने का लाभ यात्रियों को मिलेगा। कुल 40 किलोमीटर लाइन पर मेट्रो सेवा शुरू होने से प्रजापति नगर से यात्री सीधे लोकमान्य नगर तथा सीताबर्डी इंटरचेंज से ट्रेन बदलकर खापरी अथवा ऑटोमोटिव मेट्रो मार्ग से इच्छित मेट्रो स्टेशन पर पहुंच सकते हैं। मेट्रो के माध्यम से मिहान, एम्स, एयरपोर्ट, एमआईडीसी, कलमना, पारडी आदि स्थानों पर बिना किसी रुकावट के आसानी से पहुंचा जा सकता है।

यात्रियों की सुविधाओं के लिए फीडर सेवा ई-रिक्शा, ई-साइकिल की व्यवस्था की गई है। भीड़ से बचने के लिए महा कार्ड तथा ऐप की सहायता ली जा सकती है। महा कार्ड में यात्रियों को किराया में रियायत दी जा रही है। नागपुर मेट्रो चलने से लोगों में उत्साह है ।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news