Search
Close this search box.

पाकिस्तानी अखबारों सेः सरकारी खर्च में कटौती के मंत्रिमंडल के फैसले को प्रमुखता

Share:

पाकिस्तान से बुधवार को प्रकाशित अधिकांश समाचार पत्रों ने मंत्रिमंडल के जरिए लिये गए कुछ महत्वपूर्ण फैसलों की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं।

अखबारों ने लिखा है कि सरकारी गाड़ियों की खरीद पर रोक लगा दी है। विदेशों में इलाज और नियुक्तियाें पर पाबंदी के साथ ही सरकारी गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले वाले पेट्रोल में 40 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला लिया गया है। बैठक में शुक्रवार को वर्क फ्रॉम होम करने की सिफारिश की गई है और इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। शनिवार की छुट्टी बहाल करने का फैसला लिया गया है।

अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के जरिए पैगंबर का अपमान किए जाने के खिलाफ सरकार को भारत से कारोबार और दोस्ती खत्म करनी चाहिए। उनका कहना है कि अरब देशों की तरह कड़ा रुख अपनाने और भारतीय उत्पादों का बायकाट करने की जरूरत है।

अखबारों ने जर्मनी की विदेश मंत्री ऐनालेना बेयरबॉक की पाकिस्तान यात्रा की खबरें देते हुए बताया है कि इस दौरान उन्होंने कश्मीर समस्या समेत तमाम समस्याओं का हल बातचीत से किए जाने पर जोर दिया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान ने लाखों अफगानिस्तानी शरणार्थियों को अपने यहां पर शरण देकर मानवता के लिए काफी अच्छा काम किया है। अखबारों ने जर्मनी के विदेश मंत्री ऐनालेना को कोरोना होने की खबरें देते हुए बताया है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने खुद को अलग-थलग कर लिया और घर से ही काम कर रहे हैं। अखबारों ने बताया कि जर्मनी की विदेश मंत्री ने अपने दौरे को छोटा कर लिया है। वह भूटान और तुर्की नहीं जा रही हैं।

अखबारों ने पंजाब के मुख्यमंत्री हमजा शहबाज के जरिए पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात किए जाने की खबरें दी हैं। अखबारों ने लिखा है कि दोनों लीडरों ने उपचुनाव मिलकर लड़ने का फैसला लिया है।

अखबारों ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई विवादास्पद टिप्पणी से भारत को बड़े राजनयिक अस्थिरता का सामना करने की खबरें दी हैं। इसमें निर्णय लिया गया है कि भारत को दुनियाभर में आर्थिक बायकाट का सामना करना पड़ रहा है। अखबारों ने बताया है कि अघोषित तौर पर बायकाट की मुहिम ब्रिटेन और यूरोप पहुंच गई है। कुवैत और बहरीन के कई सुपर मार्केट से भारतीय वस्तुएं हटा ली गई हैं। अखबारों ने भारत में इस्लामोफोबिया में वृद्धि पर पाकिस्तान की तरफ से संयुक्त राष्ट्र संघ से नोटिस लेने की मांग किए जाने की खबरें भी दी हैं।

अखबारों ने भारत के जरिए 4000 किलोमीटर तक मार करने वाली अग्नि-4 मिसाइल का परीक्षण किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर मुंबई में मुकदमा होने की खबर देते हुए बताया है कि पुलिस ने उन्हें थाने में तलब किया है। यह सभी खबरें रोजनामा दुनिया, रोजनामा खबरें, रोजनामा औसाफ, रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा नवाएवक्त और रोजनामा जंग ने अपने पहले पन्ने पर छापी हैं।

रोजनामा नवाएवक्त ने एक खबर दी है, जिसमें बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर में सेना और अर्धसैनिक बलों ने घर-घर तलाशी अभियान के दौरान तीन और कश्मीरी युवकों को मार गिराया है और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। अखबार ने बताया है कि जिला कुपवाड़ा और बारामुला में फायरिंग करके इन कश्मीरी युवकों को मार गिराया गया है। घरों में घुसकर तोड़फोड़ की गई और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। अखबार ने बताया कि मेडिकल के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। अखबार ने पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा कि कश्मीर के हालात बहुत ही खतरनाक हो चुके हैं। पंडित भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं।

रोजनामा दुनिया ने भी एक खबर छापी है, जिसमें बताया गया है कि भारत में इस्लामोफोबिया के खिलाफ मलेशिया ने भी कड़ा रुख अपनाया है। अखबार ने बताया कि मलेशिया के विदेश मंत्री के हवाले से छपी खबर में कहा गया है कि भारतीय राजनयिक को तलब करके भारत में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई है। अखबार ने बताया है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी भारत में बीजेपी नेताओं के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि संयुक्त राष्ट्र संघ सभी धर्मों का सम्मान करता है।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news