प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नागपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह देश की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। ट्रेन नागपुर और बिलासपुर को जोड़ेगी।
महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों का निरीक्षण किया और ऑनबोर्ड सुविधाओं का जायजा लिया। मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस के लोकोमोटिव इंजन के नियंत्रण केंद्र का निरीक्षण किया और नागपुर और अजनी रेलवे स्टेशनों की विकास योजनाओं का भी जायजा लिया। इस ट्रेन के शुरू होने से नागपुर से बिलासपुर के यात्रा का समय 7-8 घंटे से घटकर 5 घंटे 30 मिनट हो जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन के साथ अपनी तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, “नागपुर और बिलासपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन से कनेक्टिविटी काफी बढ़ जाएगी।”
इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी नागपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे।
ट्रेन की शुरूआत से इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। यात्रा आरामदायक होने के साथ ही कम समय में दूरी तय हो सकेगी। नागपुर से बिलासपुर की यात्रा का समय 5 घंटे 30 मिनट होगा। यह देश में शुरू की जाने वाली छठी वंदे भारत ट्रेन है। यह ट्रेन पहले की तुलना में एक उन्नत संस्करण है, जो बहुत हल्की है और कम अवधि में उच्च गति तक पहुंचने में सक्षम है। वंदे भारत 2.0 अधिक उन्नत और बेहतर सुविधाओं से लैस है, जैसे कि केवल 52 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति और 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति तक पहुंचना। 430 टन के पिछले संस्करण की तुलना में उन्नत वंदे भारत एक्सप्रेस का वजन 392 टन होगा।
इसमें वाई-फाई कंटेंट ऑन डिमांड सुविधा भी है। प्रत्येक कोच में 32 इंच स्क्रीन हैं जो पिछले संस्करण में 24 इंच की तुलना में यात्रियों की जानकारी प्रदान करती हैं। पहले केवल एक्जीक्यूटिव श्रेणी के यात्रियों को दी जाने वाली साइड रिक्लाइनर सीट की सुविधा अब सभी वर्गों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। एक्जीक्यूटिव कोच में 180 डिग्री घूमने वाली सीटों की अतिरिक्त विशेषता है।
वंदे भारत एक्सप्रेस के नए डिजाइन में एयर प्यूरिफिकेशन के लिए रूफ-माउंटेड पैकेज यूनिट (आरएमपीयू) में फोटो-कैटेलिटिक अल्ट्रावॉयलेट एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम लगाया गया है। केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन (सीएसआईओ), चंडीगढ़ द्वारा अनुशंसित के अनुसार, इस प्रणाली को आरएमपीयू के दोनों सिरों पर डिजाइन और स्थापित किया गया है ताकि ताजी हवा और वापसी हवा के माध्यम से आने वाली कीटाणुओं, बैक्टीरिया, वायरस आदि से मुक्त हवा को फिल्टर और साफ किया जा सके।
वंदे भारत एक्सप्रेस 2.0 विभिन्न बेहतर और विमान जैसे यात्रा अनुभव प्रदान करता है। यह स्वदेशी रूप से विकसित ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली – कवच सहित उन्नत अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस है।