Search
Close this search box.

भारत ने बांग्लादेश के सामने रखा 410 रनों का लक्ष्य, ईशान किशन ने लगाया दोहरा शतक

Share:

सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (210) के दोहरे और विराट कोहली (113) के शतकीय पारी की बदौलत भारत ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 410 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 409 रन बनाए।

इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। भारत की शुरुआत खराब रही और 15 के कुल स्कोर पर शिखर धवन केवल 3 रन बनाकर मेंहदी हसन मिराज का शिकार बने। इसके बाद किशन और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की साझेदारी की। 305 के कुल स्कोर पर किशन 210 रन बनाकर तस्कीन अहमद का शिकार बने। किशन ने 131 गेंदों का सामना किया और 24 चौके और 10 छक्के लगाए।

इसके बाद श्रेयस अय्यर (03) और केएल राहुल (08) भी जल्दी-जल्दी आउट हुए। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद कोहली तेज रन बनाने के चक्कर में शाकिब अल हसन का शिकार बने। कोहली ने 91 गेंदों पर 11 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 113 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली।

कोहली के आउट होने के बाद वाशिंगटन सुंदर (37) और अक्षर पटेल (20) ने भारतीय टीम का स्कोर 400 के पास पहुंचाया। भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 409 रन बनाए। यह छठी बार था जब भारत ने एकदिवसीय क्रिकेट में 400 से अधिक रन बनाए।

बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन और शाकिब अल हसन ने 2-2 व मुस्तफिजुर रहमान और मेंहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट लिया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news