27वां केरल फिल्म फेस्टिवल 2022 शुरू हो चुका है। इसमें देश और दुनियाभर के फिल्ममेकर और मनोरंजन जगत से जुड़े हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, बेहतरीन फिल्मों को भी दिखाया जा रहा है। लेकिन अब फिल्म फेस्टिवल फिल्मों या सितारों की वजह से नहीं ईरानी निर्देशक की वजह से सुर्खियों में आ गया है। ईरानी निर्देशक महनाज मोहम्मदी ने फिल्म फेस्टिवल में अपने कटे हुए बाल भेजे हैं, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया।
केरल फिल्म फेस्टिवल का आगाज शुक्रवार से हुआ है। इसमें ईरानी निर्देशक महनाज मोहम्मदी को ‘स्पिरिट ऑफ सिनेमा’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। लेकिन ईरान में महिलाओं के हक के लिए महीनों से चल रही लड़ाई के कारण वह फेस्टिवल का हिस्सा नहीं बन पाईं। ऐसे में उन्होंने अपनी ग्रीक फिल्ममेकर एथीना रेचल त्संगारी के हाथों अपने कटे हुए बाल भेजे। ऐसे में एथेना ने उनका अवॉर्ड लिया और दर्शकों को उनके कटे बालों के साथ उनका संदेश भी दिया।
एथीना ने महनाज मोहम्मदी के एक संदेश को भी पढ़कर सुनाया। उसमें लिखा था, ‘ये मेरे बाल हैं, जिन्हें मैंने अपना दर्द दिखाने के लिए काट दिया है। ये मेरे दर्द को दिखाते हैं। मैं ये आपको भेज रही हूं क्योंकि इन दिनों हमें अपने समान अधिकारों को पाने के लिए एकता की जरूरत है।’ इसके साथ उन्होंने दर्शकों से ‘जेन, जेन्दगी, आजादी’ यानी औरतें, जिंदगी और आजादी का नारा लगाने की भी गुजारिश की।