Search
Close this search box.

वाराणसी पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव: भव्य स्वागत, हर हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा एयरपोर्ट परिसर

Share:

केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और रेलवे के अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।

भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महामंत्री संजय सोनकर व जगदीश त्रिपाठी, पवन सिंह, वीरू सिंह, शैलेश पाण्डेय, दिनेश सिंह दीनू, विवेक सिंह, राजू प्रजापति, विपिन पाठक व अन्य सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। महाप्रबंधक दिल्ली, महाप्रबंधक गोरखपुर व महाप्रबंधक, दिल्ली सभी DRM व अन्य दर्जनों अधिकारी भी स्वागत के लिए उपस्थित थे।

एयरपोर्ट परिसर हर हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा
बाबतपुर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव इंडिगो के विमान से रात्रि 7:55 बजे पहुंचे। वाराणसी एयरपोर्ट पर उपाध्यक्ष भाजपा प्रोटोकाल किसान मोर्चा शैलेश पांडे,भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव,नगर अध्यक्ष विद्यासागर राय,शिशिर कुमार सिंह,पवन सिंह एसडीएम अंशिका दीक्षित सहित अन्य ने स्वागत किया,उसके बाद रेल मंत्री 8 बजे शहर के लिए रवाना हुए।

 

कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव
कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव – फोटो : अमर उजाला
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके चलते पूरा अमला शुक्रवार को तैयारियों में जुटा रहा। तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने शुक्रवार को स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन निदेशक के कक्ष में बैठक भी की। इस दौरान पीपीटी के माध्यम से रेलवे के प्रस्तावित विकास कार्यों की जानकारी ली।
महाप्रबंधक ने स्टेशन और परिसर में चल रहे कार्यों की प्रगति के बारे में जाना। यात्री सुविधा, सुरक्षा, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण की दिशा में किए जा रहे कार्यों को देखा। सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। स्टेशन पर बन रहे दस मीटर चौड़े एफओबी नंबर तीन, स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का भी निरीक्षण किया।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक पीपीटी के माध्यम से उन्होंने कैंट रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए संभावित डिजाइन को भी देखा जिसमें बहुमंजिला भवन का निर्माण प्रस्तावित है। इसी तरह स्टेशन के बाहर रोप-वे के लिए प्रस्तावित स्टेशन के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ सुरेश कुमार सपरा समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल – फोटो : अमर उजाला
कैंट रेलवे स्टेशन पर बढ़ेगी ट्रेनों के ओरजनेट करने की सुविधा
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में जानकारी दी कि मार्च तक कैंट रेलवे स्टेशन पर रिमॉडलिंग के  तहत चल रहे विकास कार्य पूर्ण हो जाएंगे। इस स्टेशन से शुरू होने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि जौनपुर-अयोध्या से बाराबंकी तक रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। ये काम अप्रैल 2023 तक पूरा हो जाएगा। शिवपुर में बेगमपुरा एक्सप्रेस के इंजन में लोहा फंसने के बाद दूसरे ट्रैक से टकरा जाने के कारण टेेढ़ी हुई पटरी को उन्होंने असामान्य घटना बताया। कहा कि इस मामले की जानकारी मिली थी। पूरे प्रकरण की जांच करा ली गई है। जो दोषी कर्मचारी मिले हैं, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news