गुम्मा पेयजल परियोजना से राजधानी के लिए मंगलवार को दिनभर पानी की सप्लाई ठप रही। इसके चलते आधे शहर में पानी नहीं आया। शहर के कई इलाकों में आज भी पानी की सप्लाई में कट लग सकता है। पेयजल कंपनी के अनुसार बिजली कट के चलते मंगलवार सुबह 10 बजे ही परियोजना से शहर के लिए पानी की सप्लाई ठप हो गई। गुम्मा शहर की सबसे बड़ी पेयजल परियोजना है जिससे 20 एमएलडी से ज्यादा पानी मिलता है।
शाम 5 बजे के बाद बिजली सप्लाई सुचारु होने पर इस परियोजना को शुरू तो कर दिया लेकिन रात 8 बजे तक इसका पानी शिमला नहीं पहुंचा। इसके चलते शहर में ज्यादातर स्टोरेज टैंक खाली रहे। शहर के लक्कड़ बाजार, यूएस क्लब, चौड़ा मैदान, बालूगंज, घोड़ाचौकी, अनाडेल, संजौली बाजार, मशोबरा, इंजनघर, बंगाला कालोनी, नवबहार, समिट्री और कनलोग में पानी नहीं आया।
पेयजल कंपनी का दावा है कि इन क्षेत्रों में बुधवार सुबह सबसे पहले पानी दिया जाएगा। इसके अलावा जिन इलाकों में मंगलवार को सप्लाई दी गई है, वहां पानी की उपलब्धता होने पर ही बुधवार को पानी दिया जाएगा। कुछेक इलाकों की सप्लाई में कट भी लग सकता है।