Search
Close this search box.

सर्द हवाओं से दिल्ली में ठिठुरन बढ़ी, प्रदूषण में बढ़ोतरी के बाद हवा की गुणवत्ता बेहद खराब

Share:

राजधानी में मंगलवार को दिन भर चली ठंडी हवाओं के बाद ठिठुरन बढ़ गई है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में सामान्य से एक डिग्री कम की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम 24.1 डिग्री सेल्सियस  और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया।

पालम केंद्र पर सबसे कम 22.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। मयूर विहार में 22.5, जाफरपुर में 22.8, मुंगेशपुर में 23.2, रिज में अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री दर्ज हुआ। इस कारण से दिन भर ठिठुरन बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार सात से नौ दिसंबर तक तापमान में कोई खास परिवर्तन नहींं होगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री बना रहेगा।

विभाग ने 12 दिसंबर तक हल्की धुंध रहने की आशंका भी जताई है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री के साथ  दिसंबर माह की सबसे ठंडी सुबह रही थी। 12 दिसंबर के बाद से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में और गिरावट होगी।

ट्रेनों की रफ्तार घटाने का निर्णय लिया
कोहरे की आशंका को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों की रफ्तार घटाने का निर्णय लिया है। बगैर फॉग डिवाइस वाली ट्रेनों की गति सीमा 60 किलोमीटर प्रति घंटे, जबकि डिवाइस से लैस ट्रेन 75 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से चलाने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे ने ट्रेन इंजन को फॉग उपकरणों से लैस करने का निर्देश दिया है। उत्तर भारत में कोहरे से प्रभावित क्षेत्रों में चलने वाले सभी लोकोमोटिव में लोको पायलटों को फॉग सेफ डिवाइस उपलब्ध कराए जाए। साथ ही डेटोनेटरों की नियुक्ति की जाए। इसकी पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

डिटोनेटिंग सिग्नल, जिन्हें डेटोनेटर या फॉग सिग्नल के रूप में जाना जाता है। यह पटाखा होता है जो पटरियों पर लगाया जाता है और जब कोई इंजन उनके ऊपर से गुजरता है, तो वह चालक का ध्यान आकर्षित करने के लिए विस्फोट करता हैं। सभी सिग्नल पर साइटिंग बोर्ड, सीटी बोर्ड, फॉग सिग्नल पोस्ट और व्यस्त संवेदनशील समपार फाटक पर पीले/काले रंग की चमकदार पट्टियां लगाई जाए। सुरक्षित संचालन के लिए एलईडी आधारित फ्लैशर टेल लाइट लगाई जा रही है। कोहरे के मौसम में लोको पायलटों को सभी तरह की सावधानियों का पालन करने का निर्देश दिया गया है।

प्रदूषण में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक्यूआई 253
वायु प्रदूषण में मामूली बढ़ोतरी के बाद मंगलवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को एक्यूआई 253 दर्ज किया गया। 24 घंटे में एक्यूआई में बढ़ोतरी के बाद अगले तीन दिनों तक हवा के इसी श्रेणी में बने रहने की संभावना है। दिल्ली में एनसीआर के शहरों की तुलना में सर्वाधिक एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया।

विज्ञापन

हवा की धीमी रफ्तार और मिक्सिंग हाइट कम होने की वजह से प्रदूषकों को बिखरने का मौका नहीं मिलने से प्रदूषण में फिर बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को एक्यूआई के गंभीर श्रेणी में होने के बाद ग्रेप का तीसरा चरण लागू कर दिया गया।  उधर, परिवहन विभाग की तरफ से लागू बंदिशें मंगलवार को भी जारी रहीं। नियमों की अनदेखी कर सड़क पर उतरने वाले बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर कार्रवाई भी की जा रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news