Search
Close this search box.

लखनऊ में पिस्तौल सटाकर किराना कारोबारी से दिनदहाड़े 15 लाख रुपये लूटे

Share:

बेखौफ बाइक सवार दो बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े आलमबाग के मवैया फ्लाईओवर पर किराना करोबारी नीरज गुप्ता को पिस्तौल सटाकर 15 लाख लूट लिए। बंगला बाजार निवासी गुप्ता दोपहर करीब 3 बजे रुपयों से भरा बैग लेकर यहियागंज में एक नामी ब्रांड के गुटखा वितरक का भुगतान करने जा रहे थे। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया उससे साफ है कि बदमाश कारोबारी की रेकी कर रहे थे। बहरहाल पुलिस बंगला बाजार से वारदात स्थल तक सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार के मुताबिक बंगला बाजार में नीरज गुप्ता परिवार सहित रहते हैं। घर के एक हिस्से में शैलेंद्र ने किराना स्टोर खोल रखा है। नीरज इलाके के छोटे-छोटे व्यापारियों को थोक दाम पर माल देते हैं। उनके पास पान मसाला व गुटखा का भी काम है। नीरज के मुताबिक वह दोपहर में करीब 3 बजे घर से यहियागंज जाने के लिए स्कूटी से निकले। एक झोले में 15 लाख रुपये ले रखा था। स्कूटी से आलमबाग थाने के सामने होते हुये मवैया चौराहे पहुंचे। यहां से आगे मवैया फ्लाईओवर पर 100 मीटर ही बढ़े थे कि बदमाश आ धमके।

ऐसा दुस्साहस : पहले तेज रफ्तार बाइक लहराई.. धक्का दिया…और पिस्तौल दिखाकर बैग लूट लिया
नीरज के मुताबिक, बदमाश पास पहुंचते ही गालियां देने लगे। यही नहीं बाइक भी लहराने लगे। हादसा न हो इसके लिए मैं स्कूटी फ्लाईओवर की रेलिंग की तरफ दबाने लगा। इसी बीच बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने मुझे रेलिंग की तरफ धक्का दिया। जिससे मैं अनियंत्रित हो गया। इसी बीच पीछे बैठा बदमाश नीचे उतरा, उसने स्कूटी के पायदान पर रखा रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की। मैं उससे गुत्थमगुत्था हो गया। इसी बीच उसने पिस्तौल निकाली और मेरे पेट पर सटा दिया। बोला-झोला मेरे हाथ में आ गया है छोड़ दो, नहीं तो गोली मार दूंगा। उसने मुझे धक्का देकर स्कूटी पर गिरा दिया। जब तक संभलता बदमाश बाइक लेकर ऐशबाग की तरफ भाग निकले। बाइक चला रहे बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था। जबकि भिड़ने वाले बदमाश का चेहरा खुला था।

14 को होनी है बेटे की सगाई
नीरज के बेटे आकाश की शादी मलिहाबाद में तय हुई है। शादी समारोह की भी तैयारी नीरज कर रहे थे। बेटे की सगाई 14 दिसंबर को होनी है। परिजनों के मुताबिक, नीरज पान मसाले का भी थोक में कारोबार करते हैं। मंगलवार को नीरज एक नामी गुटखा के डिस्ट्रीब्यूटर का भुगतान करने जा रहे थे। इसकी जानकारी होने पर पुलिस टीम वितरक के यहियागंज स्थित दुकान पर भी गई। जहां कर्मचारियाें व अन्य लोगों से पूछताछ की है।

वारदात के बाद बाजार चले गए थे नीरज
वारदात की सूचना नीरज ने बेटे आकाश को कॉल कर दी। इसके बाद वह सीधेे यहियागंज में व्यापारी नेता अमरनाथ मिश्रा व नवीन गुप्ता के प्रतिष्ठान पर पहुंचे। व्यापारी नेताओं ने पुलिस को सूचना दी। इसका जिक्र नीरज ने अपनी तहरीर में भी किया है।

हर हरकत पर थी बदमाशों की नजर…सीसीटीवी कैमरा न होने से मवैया फ्लाईओवर को वारदात के लिए चुना
पुलिस के मुताबिक अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि बदमाशों ने नीरज के आने-जाने केबारे में पूरी जानकारी हासिल कर रखी थी। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया। उनको पता था कि मवैया के फ्लाईओवर से ही वह यहियागंज जाते हैं। वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। ज्यादा भीड़ भी नहीं रहती है। इसलिए वारदात के लिए यह स्थान चुना है। एसीपी कैंट अनूप सिंह के मुताबिक वारदात की जानकारी होने के बाद वारदात स्थल से लेकर नीरज के घर तक पुलिस टीम फुटेज खंगाल रही है। वहीं वारदात को लेकर मॉकड्रिल भी की गई है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news