शिवपुर रेलवे स्टेशन के डाउन होम सिग्नल के पास सोमवार दोपहर 2:20 बजे वाराणसी से जम्मूतवी जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन के इंजन से लोहे का टुकड़ा टकरा गया। इससे इंजन क्षतिग्रस्त होने के साथ ही रेलवे लाइन भी टेढ़ी हो गई। वहीं, पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए रेलवे के अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच के सिलसिले में बुधवार को लखनऊ के अधिकारियों के आने की भी सूचना है।
शिवपुर में दिन में 12:05 से दोपहर 1:05 बजे तक ब्लॉक लिया गया था। लेकिन, ब्लॉक 1:55 बजे समाप्त हुआ। इसके बाद सबसे पहले वाराणसी से जम्मूतवी जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस पहुंची। अचानक ट्रेन के इंजन से लोहे का टुकड़ा टकरा गया। टकराने की तेज आवाज सुनकर ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी। इसके बाद आननफानन में अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। इससे इंदौर-पटना एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेेस, फरक्का एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रोक दी गई। लगभग 20 मिनट बाद दूसरी लाइन पर कॉशन के साथ चालू कर दिया गया। वहीं पांच बजकर पांच मिनट पर अप बेगमपुरा एक्सप्रेस मरम्मत के बाद रवाना की गई। अपर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी लालजी चौधरी ने कहा कि घटना की जांच शुरू हो गई है। संबंधित विभागों से रिपोर्ट भी मांगी गई है।
लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
वाराणसी से जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस को लेकर जा रहे लोको पायलट ने घटना के बाद सूझबूझ का परिचय दिया। कंपन के बाद तेज आवाज सुनकर पायलट ने ट्रेन रोक दी और हादसे की जानकारी सामने से आने वाली ट्रेन के पायलट को भी दी और गाड़ी को तुरंत रोकने को कहा। ऐसे में सामने से आ रही ट्रेन भी रोक दी गई और हादसा टल गया।