Search
Close this search box.

जिलाधिकारी/नियंत्रक नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस कीे 60वीं वर्षगांठ पर घ्वजोत्तोलन कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

Share:

जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने में काम आने वाले सुरक्षा उपकरणों का किया अवलोकन

नागरिक सुरक्षा संगठन कर रहा है लोगो को जोड़ने का कार्य-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने रूट मार्च/मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया

’’60वें नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस’’ के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट स्थित नागरिक सुरक्षा नियंत्रण केन्द्र कार्यालय परिसर में मंगलवार को नागरिक सुरक्षा ध्वज के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी/नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा श्री संजय कुमार खत्री के द्वारा ध्वजोत्तोलन किया गया। जिलाधिकारी महोदय व अन्य अधिकारियों के द्वारा आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने में काम आने वाले सुरक्षा उपकरणों का अवलोकन करते हुए जानकारी ली। तदुपरान्त जिलाधिकारी महोदय के द्वारा नागरिक सुरक्षा का शपथ ग्रहण कराया गया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, विशिष्ठ अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरी, अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री मदन कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री कुवंर पंकज, चीफ वार्डन श्री अनिल कुमार, डि0चीफ वार्डन श्री सादिक हुसैन सिददीकी द्वारा क्रमशः महामहिम राष्ट्रपति जी, माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय गृहमंत्री जी, गृह सचिव ना0सु0 भारत सरकार, महानिदेशक ना0सु0 भारत सरकार एवं निदेशक नागरिक सुरक्षा, उ0प्र0 से प्राप्त संदेशों का वाचन किया गया। उपनियंत्रक श्री नरेन्द्र शर्मा द्वारा नागरिक सुरक्षा का परिचय, आपातकालीन सेवाओं के साथ-साथ वर्ष भर में नागरिक सुरक्षा के वार्डनों द्वारा संपादित सभी महत्वपूर्ण कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। चीफ वार्डन श्री अनिल कुमार ने नागरिक सुरक्षा की आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर कर्नल अभय सिंह एन0सी0सी0, श्री अशोक कुमार एस0पी0-प्रोटोकाॅल/ हाईकोर्ट, श्री अवध नारायण एफ0एस0एस0ओ0 फायर, श्री राजेन्द्र प्रसाद तिवारी पुलिस बैंड, श्री गोविन्द ओझा पी0ए0सी0 बैंड धूमनगंज, श्री अमित कुमार ट्रैफिक इंस्पेक्टर-यातायात, जे0एच0 अमित पाण्डेय जिला कमाण्डेंट होमगार्ड आदि अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, ए0डी0एम0-सिटी, कर्नल-एन0सी0सी0 महोदय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों को अपने कर-कमलों से प्रशस्ति पत्रों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के समय जब किसी व्यक्ति के पास दूसरे व्यक्ति के लिए समय नहीं है, ऐसे समय में नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों द्वारा निःस्वार्थ भाव से लोगो की सेवा करने की तत्परता व सामाजिक जुड़ाव की भावना प्रशंसनीय है। नागरिक सुरक्षा संगठन वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को निःसंदेह आगे बढ़ा रहा है। जिलाधिकारी ने नागरिक सुरक्षा के द्वारा किए गए समस्त उत्कृष्ट कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उक्त के पश्चात मतदाता जागरुकता, प्लास्टिक पाॅलीथीन प्रतिबन्ध के प्रति जन-जागरण हेतु रैली/रूटमार्च को जिलाधिकारी महोदय ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जिसमें घुडसवार पुलिस के साथ पुलिस बैण्ड, पी0ए0सी0 बैण्ड के पीछे-पीछे बडी संख्या में समस्त प्रखण्डों के बैनर सहित नागरिक सुरक्षा के वार्डन/स्वयंसेवकगण, एन0सी0सी0 कैडेट्स, स्काउट गाइड आदि ने प्रतिभाग किया। रैली समापन के उपरान्त पुनः शेष अन्य पदाधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र वितरित किये गये। ध्वजोत्तोलन स्थल पर महिला पदाधिकारियों द्वारा फूलों की रंगोली सजाई गई तथा आज के कार्यक्रम का शुभारम्भ भी महिला पदाधिकारियों के स्वागत गीत से किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक, श्री राकेश तिवारी, समस्त प्रखण्डों के डिवीजनल वार्डन श्री सुधीर सक्सेना, श्री महेन्द्र सक्सेना, श्री राजीव भनोट, श्री श्रीकृष्ण तिवारी, समस्त डि0डिवीजनल वार्डन श्री रामजी पाण्डेय, श्री एल0के0 अहेरवार, स्टाफ आफीसर श्री रविशंकर द्विवेदी समस्त आई0सी0ओ0, पोस्ट वार्डन, सेक्टर वार्डन, मैसेंजर व स्वयंसेवको द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news