पंजाब में कड़ाके की ठंड के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार दिसंबर में दिन और रात ज्यादा ठंडे नहीं होगे। दिन व रात का तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री ज्यादा रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक इसका कारण है कि दिसंबर का महीना ज्यादातर सूखा रहेगा।
इन पांच दिनों की तरह दिसंबर में आने वाले दिनों में बारिश पड़ने की संभावना बहुत कम है। मौसम विभाग के डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने अमर उजाला से बात करते हुए कहा कि फिलहाल 14 दिसंबर तक पंजाब का मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा।
बारिश नहीं होगी। इसके बाद भी ज्यादातर सूखा रहने की ही संभावना है। इस वजह से तापमान के सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है। आगे कहा कि बारिश न होने और रोजाना अच्छी धूप खिलने के कारण ठंड के लिए अभी इंतजार करना होगा।
उधर, सोमवार को जारी यलो अलर्ट के तहत पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, और लुधियाना जिलों में सुबह घनी धुंध रही। मौसम विभाग के मुताबिक कुछ जिलों में खास तौर से बाहरी इलाकों में विजिबिलिटी 500 मीटर तक की ही रही।
वहीं पंजाब में सबसे कम 4.8 डिग्री के न्यूनतम तापमान के साथ जालंधर सबसे ठंडा रहा। इसके अलावा बठिंडा का 5.0 डिग्री, फरीदकोट का 5.6, मुक्तसर का 6.3, लुधियाना का न्यूनतम तापमान 7.2, अमृतसर का 6.6, पटियाला का 8.1, पठानकोट का 7.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए पंजाब का मौसम शुष्क रहने की भविष्यवाणी कर दी है। इस दौरान बारिश नहीं होगा, लेकिन अलग-अलग जगहों पर हल्के से मध्यम धुंध पड़ने की संभावना है।