सोनीपत के गांव बली ब्राह्मणान से मोई हुड्डा रोड पर फाइनेंस कंपनी के कारिंदे को काबू कर तीन बदमाश 68 हजार 570 रुपये, प्रिंटर मशीन, क्रेडिट कार्ड व कागजात लूटकर भाग गए। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच के बाद लूट का केस दर्ज कर लिया है। सदर गोहाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूलरूप से यूपी के जिला बुलंदशहर के गांव सिही निवासी हेमेंद्र कुमार ने सदर गोहाना थाना पुलिस को बताया कि वह रोहतक स्थित सूर्य नगर की गुडलक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं और रोहतक में रहते हैं। वह सोमवार को फाइनेंस कंपनी के रुपये एकत्रित करने के लिए रोहतक से चले थे। गोहाना के गांधी नगर में उन्होंने पूनम व गीता से 10540 रुपये लिये। वहां से वह देवी नगर पहुंचे और चंचल से 22730 रुपये लिये। गोहाना से वाया माहरा होते वह बली ब्राह्मणान गांव में पहुंचे। वहां से उन्होंने छवि से 16800 रुपये व रितू से 10500 रुपये लिए। कुछ रुपये उनके पहले से थे। ऐसे में उनके बैग में 68 हजार 570 रुपये थे। वह नकदी को लेकर मोई हुड्डा की तरफ चल दिए।
जब वह बली ब्राह्मणान से डेढ़ किलोमीटर आगे पहुंचे तो यूपी नंबर की सफेद रंग की बाइक उनके सामने आकर रुकी। बाइक पर तीन युवक सवार थे। उन्होंने उसे डरा-धमकाकर बैग छीन लिया। उसके बाद वह गांव रभड़ा की तरफ भाग गए। उसने मामले से फाइनेंस कंपनी वालों को अवगत कराया। साथ ही पुलिस को सूचना दी। उनके बैग में नकदी के साथ ही प्रिंटर मशीन, क्रेडिट कार्ड, बाइक के कागजात, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड व अन्य कागजात भी थे। सूचना के बाद पहुंची सदर थाना पुलिस ने जांच के बाद मंगलवार देर रात लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।