गाजियाबाद के विजयनगर इलाके की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने ससुर पर बेडरूम में कैमरा लगाकर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि निकाह के वक्त ससुराल वालों ने उसके पति को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारी बताया लेकिन वह मानसिक रोगी है। महिला ने पति, सास-ससुर, देवर और दो ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि उसका निकाह तीन साल पहले दिल्ली के रहने वाले युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद पता चला कि उसे दौरे पड़ते हैं और वह शारीरिक व मानसिक रूप से बीमार है। वह काफी समय से मायके में रह रही है।
जबरन संबंध बनाना चाहता है ससुर
आरोप है कि ससुर उसे जबरन ले जाकर संबंध बनाना चाहता है। थाना प्रभारी विजयनगर अनिता चौहान का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
आरोप है कि ससुर उसे जबरन ले जाकर संबंध बनाना चाहता है। थाना प्रभारी विजयनगर अनिता चौहान का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
युवक को किन्नर बनाने का दबाव, इनकार करने पर पीटा
वहीं, विजयनगर के रहने वाले एक युवक पर उसी के साथ तीन साथी जबरन किन्नर बनने का दबाव बना रहे हैं। आरोप है कि तीनों लिंग परिवर्तन कराने का दबाव बनाते हैं और उनकी बात न मानने पर पिटाई करते हैं। युवक ने विजयनगर थाने में तीन को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वहीं, विजयनगर के रहने वाले एक युवक पर उसी के साथ तीन साथी जबरन किन्नर बनने का दबाव बना रहे हैं। आरोप है कि तीनों लिंग परिवर्तन कराने का दबाव बनाते हैं और उनकी बात न मानने पर पिटाई करते हैं। युवक ने विजयनगर थाने में तीन को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विजयनगर के मवई क्षेत्र के रहने वाले हारुन चौधरी ने बताया कि वह बधाई मांगकर गुजारा करता है। आठ साल से वह मुकेश उर्फ काजल, बाला और आलोक उर्फ प्रिया के साथ काम कर रहा है। यह तीनों भी लिंग परिवर्तन कराकर किन्नर बन चुके हैं और अब उस पर भी लिंग परिवर्तन कराकर किन्नर बनने का दबाव बना रहे हैं, जबकि उसका परिवार भी है।

हारुन ने बताया कि उसने किन्नर बनने इनकार किया तो मुकेश, बाला और आलोक ने उसके साथ मारपीट की। उसे काम पर साथ ले जाने से न सिर्फ इनकार कर दिया, बल्कि रोक लगा दी। हारुन का आरोप है कि यह तीनों अब सुबह उसके घर के आसपास बाउंसरों को भेज देते हैं, वह उसे बाहर नहीं निकलने देते।
